T20 World Cup: धोनी के इस पैंतरें को आजमा रहे हैं इयोन मोर्गन, इंग्लैंड को हो रहा है फायदा
भारत के पूर्व कप्तान और वर्तमान में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की गिनती वर्ल्ड क्रिकेट इतिहास के सबसे कामयाब कप्तानों में होती है। कई कप्तान धोनी के रास्ते पर चलना चाहते हैं और उन्ही की चीजों
भारत के पूर्व कप्तान और वर्तमान में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की गिनती वर्ल्ड क्रिकेट इतिहास के सबसे कामयाब कप्तानों में होती है। कई कप्तान धोनी के रास्ते पर चलना चाहते हैं और उन्ही की चीजों को फॉलो करते हैं।
इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन भी कुछ ऐसा ही कर रहे है। इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली को चेन्नई सुपर किंग्स ने नीलामी में 7 करोड़ रुपये में खरीदा था और धोनी ने उन्हें ना सिर्फ बल्लेबाजी में ऊपर भेजा बल्कि गेंदबाजी में भी हाथ खोलने के मौके दिए जिसमें पावरप्ले में भी मोईन ने कई बार गेंदबाजी की।
Trending
इंग्लैंड के कप्तान मोर्गन भी धोनी के इसी पैंतरें को आजमा रहे हैं और आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में वो लगातार मोईन को ना सिर्फ ऊपर बल्लेबाजी के लिए भेज रहे हैं बल्कि गेंदबाजी की जिम्मेदारी भी सौंप रहे हैं। यहां तक की वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में मोईन मैन ऑफ द मैच भी रहे थे। बांग्लादेश के खिलाफ भी हुए मुकाबले में वो 2 विकेट चटकाने में कामयाब रहे थे।
अपने टी-20 करियर को नई दिशा मिलता हुआ देख मोईन अली ने एक खास बातचीत में कहा,"सीएसके से खेलना काफी आत्मविश्वास देता है। उन लोगों ने मेरे ऊपर काफी भरोसा दिखाया और ये तब से जब से मैं ऑक्शन में चुना गया था। मैं टीम का अहम हिस्सा था और मैंने अपनी तरफ से टीम के लिए बहुत कोशिश की। इंग्लैंड के लिए मैं ज्यादा गेंदबाजी नहीं कर पा रहा था लेकिन चेन्नई के लिए खेलने के बाद मुझमें काफी आत्मविश्वास आ गया है। मुझे विश्वास है कि पहले से ज्यादा अब मैं इंग्लैंड के लिए इस्तेमाल किया जाऊंगा।"
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
मोईन अली ने आगे बात करते हुए कहा है कि टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी के लिए भेजा और किसी कप्तान से ऐसा विश्वास मिलना किसी का भी मनोबल बढ़ाता है।