IPL 2020: ब्रैड हॉग ने की इयोन मोर्गन की तारीफ, कहा केकेआर के मध्यक्रम का भार अपने कंधों पर उठाया
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग (Brad Hogg) ने इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) की तारीफ की है और कहा है कि बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने पूरे आईपीएल-13 में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के मध्य क्रम को अपने...
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग (Brad Hogg) ने इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) की तारीफ की है और कहा है कि बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने पूरे आईपीएल-13 में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के मध्य क्रम को अपने कंधों पर उठाया है। मोर्गन ने रविवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच में नाबाद 68 रनों का पारी खेलते हुए कोलकाता को 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 191 रनों के स्कोर तक पहुंचाया। कोलकाता ने यह मैच 60 रनों से अपने नाम कर अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा है।
हॉग ने ट्वीट किया, "कोलकाता के दो दिन काफी चिंता वाले। हां, पैट कमिंस ने शानदार काम किया लेकिन टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा प्रभावित मोर्गन ने किया जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में मध्य क्रम का भार अपने कंधों पर उठाए रखा और शुभमन गिल का साथ दिया।"
Trending
#KKR have a nervous two days, yes @patcummins30 has been brilliant, but the pick of the tournament was @Eoin16 who has carried there middle order all tournament, complementing the excellent starts from @RealShubmanGill #IPL2020 #KKRvRR
— Brad Hogg (@Brad_Hogg) November 2, 2020
मोर्गन ने इस सीजन कोलकाता के लिए 418 रन बनाए हैं। उनसे पहले गिल हैं जिन्होंने 440 रन बनाए हैं। पैट कमिंस ने 14 मैचों में 12 विकेट लिए हैं। कोलकाता के लिए इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट वरुण चक्रवर्ती ने लिए हैं। वरुण ने 13 मैचों में 17 विकेट अपने नाम किए हैं।
कोलकाता इस समय 14 मैचों में 14 अंक लेकर चौथे स्थान पर है और प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है।