अभी क्रिकेट जगत में इंग्लैंड की ओर से डेब्यू करने वाले ओली रॉबिंसन की नस्लभेदी और लिंग भेदी पुरानी ट्वीट वायरल हो रही है। हालांकि गेंदबाज ने दो दिन पहले ही माफी मांग लिया था लेकिन इसके बावजूद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड इसमें अपने हिसाब से जांच करेगी।
रॉबिंसन के बाद अब इंग्लैंड के लिमिटेड ओवरों के कप्तान इयोन मोर्गन और वीकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर पर भी गाज गिरने वाली है। दरअसल दोनों ने करीब 4 साल पहले इंडियन इंग्लिश का मजाक उड़ाया था। इसके अलावा न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम ने भी कुछ ऐसा ही किया था। दरअसल इन तीनों ने भारतीय इंग्लिश का मजाक उड़ाया था और जैसे भारत में कुछ लोग टूटी-फूटी इंग्लिश बोलते है उसको लेकर भी उन्होंने भारतीयों की खिल्ली उड़ाई थी। मैकुलम ने साल 2018 में कुछ ऐसा ट्वीट किया था जिससे कई भारतीय क्रिकेट फैंस आहत हो गए थे।
ब्रैंडन मैकुलम ने सबसे पहले ट्वीट करते हुए लिखा कि," josbuttler Sir, you play very good Opening batting."

