इयोन मॉर्गन SA के खिलाफ दूसरे टी-20 में बना सकते हैं महारिकॉर्ड, इंग्लैंड का कोई क्रिकेटर नहीं कर पाया है कारनामा
14 फरवरी,नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार (14 फरवरी) को डरबन में दूसरा टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला जाएगा, जिसकी शुरूआत भारतीय समय के अनुसार रात 9.30 बजे से होगी। पहले मुकाबले में धमाकेदार अर्धशतकीय...
14 फरवरी,नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार (14 फरवरी) को डरबन में दूसरा टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला जाएगा, जिसकी शुरूआत भारतीय समय के अनुसार रात 9.30 बजे से होगी। पहले मुकाबले में धमाकेदार अर्धशतकीय पारी खेलने वाले इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन के पास इस मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
अगर वह इस दूसरे मैट में 3 छक्के मारने में कामयाब होते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 छक्के मारने इंग्लैंड के पहले और दुनिया के चौथे क्रिकेटर बन जाएंगे। मॉर्गन ने पहले टी-20 में 34 गेंदों मे 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से 52 रन की तेजतर्रार पारी खेली थी।
Trending
अब तक रोहित शर्मा (124), मार्टिन गुप्टिल (119), कॉलिन मुनरो (107) और क्रिस गेल (105) ही टी-20 इंटरनेशनल में ये कारनामा कर पाए हैं।
बता दें कि इंग्लैंड को पहले टी-20 में मेजबान साउथ अफ्रीका के हाथों 1 रन से हार का सामना करना पड़ा था।