SA vs ENG: इयोन मॉर्गन पहले T20I में इतिहास रचने के करीब, इंग्लैंड का कोई क्रिकेटर नहीं बना पाया है ये रिकॉर्ड
12 फरवरी,नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच बुधवार (12 फरवरी) को ईस्ट लंदन के बफलो पार्क में तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन के पास
12 फरवरी,नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच बुधवार (12 फरवरी) को ईस्ट लंदन के बफलो पार्क में तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन के पास एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा, जो आजतक कोई इंग्लैंड का क्रिकेटर नहीं कर पाया है।
मॉर्गन अब तक के अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर में खेले गए 86 मैचों में 96 छक्के मारे हैं। अगर वह मेजबान टीम के खिलाफ पहले मुकाबले में 4 छक्के मारने में कामयाब होते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 छक्के मारने वाले वह इंग्लैंड के पहले और दुनिया के पांचवें क्रिकेटर बन जाएंगे।
Trending
टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा (127), मार्टिन गुप्टिल (119), कॉलिन मुनरो (107) और क्रिस गेल (105) जैसे स्टार बल्लेबाजों ने ही अब तक यह मुकाम हासिल किया है।
गौरतलब है कि मॉर्गन के नाम एक वनडे मैच में सबसे ज्यादा छक्के मारने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हैं। 2019 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई पारी में उन्होंने 17 छक्के जड़े थे।