यूरोपियन क्रिकेट लीग में आए दिन एक से बढ़कर एक मज़ेदार मूमेंट्स देखने को मिलते हैं। सोशल मीडिया पर इस लीग के कई फनी वीडियो वायरल होते रहते हैं जिन्हें देखकर लगता है कि अगर ये सब इंटरनेशनल क्रिकेट में होने लग जाए तो क्या होगा। चलिए अब आपको एक ऐसी ही मज़ेदार घटना के बारे में बताते हैं जो हमें यूरोपियन क्रिकेट लीग में देखने को मिली है।
इस घटना ने एक बार फिर से फैंस को लोटपोट होने पर मज़बूर कर दिया है। इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बल्लेबाज़ कीपर के हाथों से तीन रन भाग जाते हैं। 3 ओवर के इस मैच में आखिरी ओवर चल रहा होता है और तीसरे ओवर की पहली ही बॉल बल्लेबाज़ मिस कर देता है और पीछे कीपर गेंद को पकड़कर स्टंप्स पर मार देता है लेकिन गेंद स्टंप्स पर नहीं लगती है।
इसी बीच दोनों बल्लेबाज़ एक रन भाग जाते हैं, तभी कीपर दोबारा गेंद पकड़ता है और गेंदबाज़ के छोर पर फेंक देता है लेकिन गेंदबाज भी गलती कर देता है और गेंद को नहीं पकड़ पाता है तभी इस गलती का फायदा उठाकर दोनों बल्लेबाज़ दूसरा रन भी भाग जाते हैं। इस ढीली और सुस्त फील्डिंग का सिलसिला यहीं नहीं रूकता।
They sneaked in runs out of nowhere!! @CzechCricket#EuropeanCricketSeries #CricketInCzechRepublic pic.twitter.com/Ld3olDLeuT
— European Cricket (@EuropeanCricket) June 8, 2022