Advertisement

VIDEO: खोपड़ी से टकराई गेंद, क्रिकेट इतिहास का सबसे अजीब रनआउट

European Cricket League से जुड़ा एक मजेदार वीडियो सामने आया है। जिस तरह से बल्लेबाज रन आउट हुआ उसको देखने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

Advertisement
Cricket Image for European Cricket League Player Run Out Because Of Ball Hits Bowlers Head
Cricket Image for European Cricket League Player Run Out Because Of Ball Hits Bowlers Head (European Cricket League)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Dec 25, 2022 • 05:33 PM

European Cricket League: क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसमें बल्लेबाज का रन-आउट होना आउट होने का सबसे खराब तरीका माना जाता है। एक पल के लिए बल्लेबाज को लगता है कि वो एक रन पूरा करने के लिए क्रीज पर पहुंच जाएगा और तुरंत ही कुछ ऐसा हो जाता है जिसके चलते उसे रनआउट हो जाना पड़ता है। ज्यादातर मौकों पर बल्लेबाज फील्डर के अचूक निशाने का शिकार बनता है। क्रिकेट के मैदान पर कई बार आपने देखा होगा कि बल्लेबाज रन लेने के लिए दौड़ पड़ा लेकिन, फील्डर के सटीक थ्रो ने उसका काम तमाम कर दिया।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
December 25, 2022 • 05:33 PM

वर्षों से फैंस ने कुछ अजीबो गरीब रन-आउट देखे हैं, उस सूची में जोड़ते हुए यूरोपीय क्रिकेट लीग में ऐसा रनआउट हुआ जो शायद ही किसी फैन ने इससे पहले देखा हो। ओवरसीज क्रिकेट और स्वेकी युनाइटेड के बीच एक ईसीएस माल्टा मैच के दौरान ये फनी वाक्या हुआ। दरअसल, गेंद बॉलर के सिर से टकराने के बाद अपनी दिशा बदल देती है। जिसके चलते बल्लेबाज को रनआउट होना पड़ा। 

Trending

ऑन-स्ट्राइक बैटर हेनरिक गेरिक ने गेंद को ऑफ-साइड की ओर खेला, जो ऊपर की ओर उछली और गेंदबाज के सिर से टपा लेते हुए रुक जाती है। जैसे ही गेंद बॉलर के सिर पर लगती है वैसे ही वो दर्द से करहाने लगते हैं। वहीं फील्डर गेंद को कलेक्ट कर रन लेने की कोशिश में दौड़ लगाते हुए बल्लेबाज को डायरेक्ट हिट के माध्यम से रनआउट कर देता है।

यह भी पढ़ें: 3 मौके जब अश्विन बने संकटमोचक, गेंद से नहीं बल्ले से किया कमाल

वहीं अगर मैच की बात करें तो हेनरिक गेरिक की शानदार बैटिंग के दमपर ओवरसीज क्रिकेट ने दस ओवरों में 104 रनों का विशाल स्कोर बनाया था। गेरिक के साथ, पीटर लौरेंस ने भी अविश्वसनीय रूप से अच्छी बल्लेबाजी की और केवल छह गेंदों में 17 रन जोड़ दिए। दूसरी पारी में, स्वेकी यूनाइटेड कुल तक पहुंचने में विफल रही और पूरी टीम 89 रनों पर ऑलआउट हो गई।

Advertisement

Advertisement