Advertisement
Advertisement

क्या भारत ने वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल की पिच से की थी छेड़छाड़, विक्रम राठौड़ ने तोड़ी चुप्पी

पूर्व बल्लेबाजी कोच ने विक्रम राठौड़ ने भारत पर 2023 वर्ल्ड कप फाइनल की पिच से छेड़छाड़ के आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है।

Advertisement
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap July 24, 2024 • 18:53 PM
क्या भारत ने वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल की पिच से की थी छेड़छाड़, विक्रम राठौड़ ने तोड़ी चुप्पी
क्या भारत ने वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल की पिच से की थी छेड़छाड़, विक्रम राठौड़ ने तोड़ी चुप्पी (Image Source: Google)

भारत ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) में लगातार 10 मैच जीतते हुए फाइनल में जगह बनाई थी। हालांकि नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद ( Narendra Modi Stadium, Ahmedabad) में खेले गए फाइनल में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप फाइनल से पहले भारत पर आखिरी वक्त पर पिच बदलने का आरोप लगा था। अब इस पर पूर्व बल्लेबाजी कोच भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ (Vikram Rathour) ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। 

राठौड़ ने कहा कि, "मैंने यह कहानी सुनी है कि पिच अलग थी, जिससे मैं बिल्कुल भी सहमत नहीं हूं। हमने पहले के मैचों में भी इसी तरह के विकेट पर खेला था। ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और इंग्लैंड के खिलाफ मैच भी धीमी पिच पर खेले गए थे। हालाँकि, अहमदाबाद की पिच आसान हो गई।" पूर्व बल्लेबाजी कोच ने भी इस बात को स्वीकार किया कि भारतीय बल्लेबाज उस दिन अधिक रन बना सकते थे। ऑस्ट्रेलिया भारत से ज्यादा भाग्यशाली था जिससे उन्हें फाइनल जीतने में मदद मिली।

Trending


फाइनल मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 240 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी थी। टीम की तरफ से केएल राहुल ने 66(107), विराट कोहली ने 54(63) और कप्तान रोहित शर्मा ने 47(31) रन की पारियां खेली थी। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट मिचेल स्टार्क को मिले। 2-2 विकेट जोश हेजलवुड और कप्तान पैट कमिंस ने अपने नाम किये। ग्लेन मैक्सवेल और एडम ज़ाम्पा के खाते में एक-एक विकेट गया। 

Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम एक समय संकट में थे क्योंकि उन्होंने 47 के स्कोर 3 विकेट खो दिए थे। हालांकि इसके बाद ट्रैविस हेड ने (120 गेंद में 137), और मार्नस लाबुशेन (110 गेंद में नाबाद 59) ने मैच जिताऊ साझेदारी की। इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 192(215) रन की साझेदारी की। 

Advertisement

Advertisement