Advertisement
Advertisement
Advertisement

पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 की टक्कर में ऐसा करेगी टीम इंडिया, कप्तान रोहित शर्मा का बड़ा एलान

दुबई, 22 सितम्बर (CRICKETNMORE)| एशिया कप-2018 के सुपर-4 मैच में बांग्लादेश को हराने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है उन्हें उम्मीद है कि टीम पाकिस्तान के खिलाफ भी इसी प्रदर्शन को दोहराने में कामयाब

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma September 22, 2018 • 22:36 PM
India vs Pakistan Asia Cup 2018
India vs Pakistan Asia Cup 2018 (Google Search)
Advertisement

दुबई, 22 सितम्बर (CRICKETNMORE)| एशिया कप-2018 के सुपर-4 मैच में बांग्लादेश को हराने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है उन्हें उम्मीद है कि टीम पाकिस्तान के खिलाफ भी इसी प्रदर्शन को दोहराने में कामयाब रहेगी। भारत ने शुक्रवार को यहां दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एशिया कप-2018 के सुपर-4 मैच में बांग्लादेश को सात विकेट से हराकर सुपर जीत दर्ज की। 

रोहित ने मैच के बाद कहा, "शुरू से ही हमने शानदार प्रदर्शन दिखाया। हमारे गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की। हमें पता था कि यहां दूधिया रोशनी में बल्लेबाजी करना बेहतर होगा। टीम के सभी खिलाड़ी शानदार फार्म में है। ऐसे पिच पर गेंदबाजों को रोटेट करना काफी महत्वपूर्ण था।" 

Trending


टूर्नामेंट में भारत को अपना अगला मुकाबला रविवार पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। भारत और पाकिस्तान इसी टूर्नामेंट में 19 सितम्बर को आमने-सामने हुई थी जहां भारत ने पाकिस्तान को आठ विकेट से हराया था। 

कप्तान ने कहा, "हमें पता था कि यदि हम लाइन लैंथ पर गेंदबाजी करते हैं तो हमें विकेट मिलेंगे। जडेजा लंबे समय बाद वापसी कर रहे थे, लेकिन उन्होंने शानदार गेंदबाजी की। उनके अलावा सभी ने अपना अहम योगदान दिया। उम्मीद है पाकिस्तान के खिलाफ भी हम इसी प्रदर्शन को दोहराने में कामयाब हो पाएंगे।"
 


Cricket Scorecard

Advertisement