Plesis and Krunal Pandya (Plesis and Krunal Pandya)
आईपीएल में मुंबई इंडियंस के तरफ से खेलने वाले धाकड़ ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड और कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने अभी कुछ दिनों पहले ही अपने लुक में बदलाव किया था। उन्होंने ये बदलाव "ब्रेक द बियर्ड " चैलेंज के तहत किया था।
अब इस लिस्ट में चेन्नई सुपर किंग्स के शानदार बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस और मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या का भी नाम जुड़ गया है। इन दोनों ने अपने-अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम पोस्ट पर एक वीडियो पोस्ट की थी जिसमें वो पहले पूरी दाढ़ी में दिख रहे थे लेकिन बाद में वो एक नए लुक के साथ सबके सामने आए।
फाफ डु प्लेसिस ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट के साथ एक कैप्शन में लिखा, "सीएसके आ गई है। हमारे 'ब्रेक द बियर्ड' स्वैग को देखिये। देखते है अब इसे कौन करेगा।