फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) अगले साल शुरू होने वाली सीएसए टी-20 लीग (CSA T20 League) में जोहान्सबर्ग सुपर किंग्स (Johannesburg Super Kings) की कप्तानी करेंगे। फ्रेंचाइजी ने उन्हें 375,000 यूएस डॉलर यानी करीब तीन करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा है। उनके अलावा चार और खिलाड़ियों को साइन किया गया है। बता दें कि जोहान्सबर्ग फ्रेंचाइजी का मालिकाना हक चेन्नई सुपर किंग्स स्पोर्ट्स लिमिटेड के पास है।
फ्रेंचाइजी ने ऑलराउंडर मोइऩ अली को अभी टीम में शामिल किया है। जिसके लिए उन्होंने 400,000 डॉलर यानी करीब 3.15 करोड़ रुपये चुकाए हैं। डु प्लेसिस ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 100 मैच खेले हैं, वहीं मोइन भी 2021 से चेन्नई की टीम का हिस्सा है।
इसके अलावा जोहान्सबर्ग फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2022 में चेन्नई के लिए खेलने वाले श्रीलंका के स्पिनर महीश थीक्षाना (1,58,98,000 रुपये ), वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड (1,39,10,750 रुपये) और साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्ज़ी (39,74,542 रुपये) को भी टीम में शामिल किया है।
Jo'burg Super Kings' Signings!#Cricket #CSK #FafDuPlessis #MoeenAli #MSDhoni #CSAT20 pic.twitter.com/hXNY7AJkKM
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) August 15, 2022