IPL 2025 का आगाज होने में अब कुछ ही दिनों का समय बचा है। ये टूर्नामेंट शनिवार, 22 मार्च से शुरू होने वाला है जिससे पहले दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खेमे से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, DC ने आईपीएल के 18वें सीजन के लिए अपने नए उपकप्तान के नाम का खुलासा कर दिया है। गौरतलब है कि उन्होंने 40 वर्षीय साउथ अफ्रीकी दिग्गज़ बल्लेबाज़ फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) को ये बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दिल्ली कैपिटल्स ने सोमवार, 17 मार्च को अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक खास वीडियो साझा करते हुए फैंस को ये जानकारी दी है कि आईपीएल 2025 में फाफ DC के कैप्टन अक्षर पटेल के डिप्टी के तौर पर नज़र आएंगे। आप ये वीडियो नीचे देख सकते हो, जिसमें फाफ खुद ये बता रहे हैं कि वो दिल्ली कैपिटल्स के उपकप्तान हैं।
आपको बता दें कि हाल ही में 14 मार्च, यानी होली के दिन ही दिल्ली कैपिटल्स ने अपने नए कैप्टन अक्षर पटेल के नाम का ऐलान किया था, जो कि पिछले साल तक DC के उपकप्तान थे।
Pick up your phones, it’s your vice-captain calling pic.twitter.com/W3AkYO4QKZ
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) March 17, 2025