भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बेशक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो लेकिन वो सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ इंटरैक्शन करते रहते हैं और वो फैंस के साथ मस्ती करने से भी पीछे नहीं हटते हैं लेकिन इस बार अश्विन ने सोशल माीडिया पर एक ऐसे स्कैम को एक्सपोज़ किया है जिसे देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
दरअसल, अश्विन ने ऑस्ट्रेलियाई लेग-स्पिनर एडम ज़ैम्पा बने एक स्कैमर के साथ एक मज़ेदार बातचीत शेयर की है जिसे देखकर फैंस लोटपोट हो गए। स्कैमर ने अभिषेक शर्मा और जसप्रीत बुमराह समेत भारतीय क्रिकेटरों के फ़ोन नंबर निकालने की कोशिश की, लेकिन अश्विन ने चालाकी से पासा पलट दिया। स्कैमर ने अश्विन से जसप्रीत बुमराह, संजू सैमसन और रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ियों के नंबर शेयर करने की कोशिश की।
इसके झांसे में आने के बजाय, अश्विन ने पासा पलट दिया और 'ज़ैम्पा' से पूछा कि क्या उनके पास एमएस धोनी का कॉन्टैक्ट है। मज़े की बात ये है कि स्कैमर ने जवाब में "एमएस धोनी इंडियन क्रिकेटर" लेबल वाला एक कॉन्टैक्ट भेजा और बदले में अश्विन के सभी कॉन्टैक्ट मांगे। तब तक, अश्विन को ये बात साफ़ तौर पर समझ आ गई थी और उन्होंने मज़ाक में उससे कहा कि वो सभी नंबरों को एक एक्सेल शीट में इकट्ठा कर रहा है। अश्विन ने इस बातचीत को अपने फ़ोन में रिकॉर्ड कर लिया और इसकी स्क्रीन रिकॉर्डिंग अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर की।