Advertisement
Advertisement
Advertisement

'कोहली को कप्तानी से हटा दिया गया, वर्षों के उनके बेहतरीन प्रदर्शन को पल भर में मिटा दिया गया'

रोहित शर्मा को टी-20 के साथ ही वनडे टीम का कप्तान भी नियुक्त कर दिया गया है। रोहित शर्मा ने ग्रेट विराट कोहली को बतौर कप्तान रिप्लेस किया है। विराट कोहली अब टीम इंडिया के वाइट बॉल के कप्तान नहीं

Advertisement
Cricket Image for Fan Emotional After Rohit Sharma Replaces Virat Kohli As Odi Captai
Cricket Image for Fan Emotional After Rohit Sharma Replaces Virat Kohli As Odi Captai (Rohit Sharma and Virat Kohli)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Dec 09, 2021 • 04:30 PM

रोहित शर्मा को टी-20 के साथ ही वनडे टीम का कप्तान भी नियुक्त कर दिया गया है। रोहित शर्मा ने ग्रेट विराट कोहली को बतौर कप्तान रिप्लेस किया है। विराट कोहली अब टीम इंडिया के वाइट बॉल के कप्तान नहीं हैं। विराट कोहली जबसे कप्तानी पद से हटाए गए हैं तबसे उनके फैंस के दिलों में मातम पसरा हुआ है। इन्हीं फैंस में से विराट के एक फैन विजेंद्र कटारिया ने विराट के नाम एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर करके अपना प्यार जताया है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
December 09, 2021 • 04:30 PM

Cricketnmore की ही खबर पर कमेंट बॉक्स में विजेंद्र कटारिया ने अपने इमोशनल मैसेज में लिखा, 'आखिरकार किंग कोहली को वनडे की कप्तानी से हटा दिया गया । वर्षों के उसके बेहतरीन रिकॉर्ड को पल भर में मिटा दिया गया । देश के लिए 95 वनडे मुकाबलों में कप्तानी करने वाले विराट ने हमें 65 मैच जिताया था । कैप्टन के रूप में 21 शतक के साथ 5000 से अधिक रन बनाया था । भारत का इकलौता कप्तान जिसने हमारी जीत का औसत 70 से ऊपर पहुंचाया था।'

Trending

यूजर ने आगे लिखा, 'उसका हर लाजवाब प्रदर्शन कुछ लोगों की आंखों में कांटे की तरह अटक रहा था । ऐसे लोगों ने साजिशों का मायाजाल बुना, विराट की जगह नया वनडे कैप्टन चुना। कोई कैसे कह सकता है कि विराट बुरा कप्तान था? उसने अपनी कप्तानी में भारत को 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में पहुंचाया था। किंग कोहली के रहते ही हमने 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में जगह बनाया था।'

यूजर ने लिखा, 'वह विराट ही था जिसने उभरते हुए युवा खिलाड़ियों को सबसे लड़ - झगड़कर इंडियन टीम में जगह दिलवाई थी। फिर उन युवाओं की उपलब्धियों का जश्न भरपूर जोश से मनाया था। भुला दिया गया कि सूर्यकुमार यादव के लिए इसी विराट ने अपना नंबर 3 का पोजीशन छोड़ दिया था। ऐसा करके करोड़ों फैंस का दिल तोड़ दिया था।'

यूजर ने लिखा, 'कोई भी गेंदबाज जब विकेट लेता था तो विराट सबसे पहले जाकर उसे गले लगाता था । खुशी के मारे बहुत जोर से चिल्लाता था। 1- 2 सीरीज में खराब प्रदर्शन करने पर किसी खिलाड़ी को टीम से बाहर नहीं करवाता था । उन्हें खुद को साबित करने के लिए बहुत सारे मौके दिलवाता था। 

यूजर ने आगे लिखा, 'शायद इतना शानदार कप्तान होने की सजा ही विराट कोहली को दी गई। इसलिए इतने बुरे बर्ताव के साथ उससे वनडे की कप्तानी ली गई। अब तो डर लग रहा है कि शायद हमारे हीरो को टीम से भी निकाल देंगे। कारण देने की बजाय कोई फालतू मुद्दा उछाल देंगे। पर ऊपरवाले का कानून कहता है कि किसी अच्छे आदमी के साथ गंदा बर्ताव करने वाले को सजा जरूर मिलेगी । किंग कोहली के खिलाफ घटिया राजनीति करने वालों की कुर्सी आज नहीं तो कल जरूर हिलेगी। लव यू कैप्टन ...'

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

विराट कोहली का रिकॉर्ड रहा है शानदार: बता दें कि विराट कोहली वनडे क्रिकेट में भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं। विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने 95 वनडे मुकाबले खेले जिसमें भारत ने 65 मुकाबलों में जीत दर्ज की वहीं 27 मुकाबले में टीम को हार का सामना करना पड़ा। इस दौरान टीम इंडिया का विन पर्सेंटेज 70.43 का रहा।

Advertisement

Advertisement