Advertisement

पहले ही हो चुकी थी सरफराज के रनआउट की भविष्यवाणी, वायरल हो रहा है फैन का ट्वीट

इस समय सोशल मीडिया पर एक फैन का ट्वीट काफी वायरल हो रहा है। इस फैन ने सरफराज के रनआउट की भविष्यवाणी पहले ही कर दी थी।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav February 17, 2024 • 21:36 PM
पहले ही हो चुकी थी सरफराज के रनआउट की भविष्यवाणी, वायरल हो रहा है फैन का ट्वीट
पहले ही हो चुकी थी सरफराज के रनआउट की भविष्यवाणी, वायरल हो रहा है फैन का ट्वीट (Image Source: Google)
Advertisement

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए राजकोट टेस्ट में डेब्यू करने वाले सरफराज खान पहली पारी में दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रनआउट हो गए। रविंद्र जडेजा के साथ हुई गलतफहमी ने सरफराज खान की पारी पर ब्रेक लगाने का काम किया। सरफराज ने भारतीय टीम के लिए अपनी पहली पारी में 90 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 66 गेंदों पर शानदार 62 रन बनाए। लेकिन, जब लग रहा था कि सरफराज अपने डेब्यू पर शतक जड़कर ही मानेंगे तभी वो रनआउट हो गए।

हालांकि, क्या आप जानते हैं कि सरफराज के रनआउट होने की भविष्यवाणी पहले ही हो चुकी थी। जी हां, सोशल मीडिया पर एक फैन ने पहले ही सरफराज के रनआउट की भविष्यवाणी कर दी थी। इस फैन का ट्वीट इस समय काफी वायरल हो रहा है और इसकी सटीक भविष्यवाणी देखकर क्रिकेट फैंस सचमुच हैरान हैं।

Trending


जिस समय सरफराज बल्लेबाजी कर रहे थे तभी एक्स (ट्विटर) पर एक अकाउंट से उनके रनआउट की भविष्यवाणी कर दी गई थी। इस अकाउंट द्वारा की गई पोस्ट में लिखा था, ''जडेजा सरफराज को रन आउट करेंगे और फिर तलवारबाज़ी वाला जश्न मनाएंगे।''

अगर आपके मन में ये शक है कि ये ट्वीट सरफराज के रनआउट होने के बाद किया गया है तो बता दें कि इस वायरल ट्वीट का समय 15 फरवरी, गुरुवार दोपहर 3.41 मिनट का है। जबकि सरफराज का विकेट करीब 4.30 के बाद गिरा था। इससे ये साफ हो जाता है कि इस यूजर ने एकदम सटीक भविष्यवाणी की थी। जैसे ही सरफराज रनआउट हुए वैसे ही जडेजा ने अपना शतक पूरा किया और अपना ट्रेडमार्क तलवारबाज़ी वाला सेलिब्रेशन किया। हालांकि, इस दौरान उनके चेहरे पर मायूसी भी साफ देखी जा सकती थी।

Also Read: Live Score

वहीं, पहले मैच में शतक से चूकने वाले सरफराज के पास दूसरी पारी में भी धमाल मचाने का मौका होगा और वो राजकोट टेस्ट के चौथे दिन बल्लेबाजी पर ा सकते हैं। ऐसे में एक बार फिर से वो चाहेंगे कि ना सिर्फ भारत की स्थिति को और मज़बूत करें बल्कि एक और अच्छी पारी खेलें।


Cricket Scorecard

Advertisement