भारतीय क्रिकेट टीम के लिए राजकोट टेस्ट में डेब्यू करने वाले सरफराज खान पहली पारी में दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रनआउट हो गए। रविंद्र जडेजा के साथ हुई गलतफहमी ने सरफराज खान की पारी पर ब्रेक लगाने का काम किया। सरफराज ने भारतीय टीम के लिए अपनी पहली पारी में 90 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 66 गेंदों पर शानदार 62 रन बनाए। लेकिन, जब लग रहा था कि सरफराज अपने डेब्यू पर शतक जड़कर ही मानेंगे तभी वो रनआउट हो गए।
हालांकि, क्या आप जानते हैं कि सरफराज के रनआउट होने की भविष्यवाणी पहले ही हो चुकी थी। जी हां, सोशल मीडिया पर एक फैन ने पहले ही सरफराज के रनआउट की भविष्यवाणी कर दी थी। इस फैन का ट्वीट इस समय काफी वायरल हो रहा है और इसकी सटीक भविष्यवाणी देखकर क्रिकेट फैंस सचमुच हैरान हैं।
जिस समय सरफराज बल्लेबाजी कर रहे थे तभी एक्स (ट्विटर) पर एक अकाउंट से उनके रनआउट की भविष्यवाणी कर दी गई थी। इस अकाउंट द्वारा की गई पोस्ट में लिखा था, ''जडेजा सरफराज को रन आउट करेंगे और फिर तलवारबाज़ी वाला जश्न मनाएंगे।''
jadeja is gonna get sarfraz run out and then do the sword celebration
— (@inverthis) February 15, 2024