चेन्नई सुपर किंग्स ने बुधवार (10 मई) को चेपॉक स्टेडियम में खेले गए अहम मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 27 रन से हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को और मज़बूत कर लिया। चेन्नई और दिल्ली के बीच हुए इस मैच में वैसे तो कई मजेदार पल देखने को मिले लेकिन मैच खत्म होने के बाद एक नज़ारा देखने को मिला जिसे शायद ही आपने इससे पहले कभी देखा होगा।
इस मैच के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक फैन स्टेडियम में खाली सीटों पर लेटकर मोबाइल में मैच देख रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि नीचे की सीटों पर काफी फैंस बैठे हुए हैं लेकिन ऊपर की सीटें खाली थी और इसी चीज का फायदा उठाते हुए इस फैन ने लेटकर अपने मोबाइल में मैच देखना शुरू कर दिया।
फैंस इस बात से हैरान हैं कि स्टेडियम में पहुंचकर मोबाइल में मैच कौन देखता है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और यूजर्स इस फैन को पागल तक कह रहे हैं। जबकि कुछ लोग सवाल कर रहे हैं कि अगर इसे मोबाइल पर ही मैच देखना था तो ये स्टेडियम में क्या करने गया। इस घटना के वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।
— Hasna Zaroori Hai (@HasnaZarooriHai) May 10, 2023