वुमेंस टी20 चैलेंज 2022 का फाइनल मुकाबला सुपरनोवाज और वेलोसिटी के बीच खेला गया था, जिसमें महिला खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने एक बार फिर फैंस को अपना दीवाना बना दिया है। भले ही टूर्नामेंट सिर्फ एक टीम ने जीता हो, लेकिन फैंस का उत्साह ये साफ कर रहा है कि सभी खिलाड़ियों ने अपने खेल से उनका का दिल जीत लिया है। इसी बीच पुणे के MCA स्टेडियम में एक कमाल का नज़ारा भी दिखने को मिला जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जी हां, सुपरनोवाज और वेलोसिटी के बीच खेले गए बेहद ही रोमांचक फाइनल मैच में एक पल ऐसा भी आया जब स्टेडियम में बैठा क्राउड वुमेंस आईपीएल की मांग में नारे लगाते देखा गया। क्राउंड में बैठे फैंस बोले 'हमे चाहिए वुमेंस आईपीएल, हमें चाहिए वुमेंस आईपीएल।' अब इसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा है।
बता दें कि वुमेंस टी20 चैलेंज की शुरुआत साल 2018 में हुई थी। तब से लेकर अब तक इसके चार सीज़न आयोजित किए जा चुके हैं। गौरतलब है कि बीसीसीआई की और से भी अब यह साफ संकेत दिए गए है कि अगले साल से फैंस को वुमेंस टी20 चैलेंज नहीं बल्कि पूरा वुमेंस आईपीएल देखने को मिलने वाला है।
crowd chants, We want Women’s IPL, We want Women’s IPL pic.twitter.com/GzFsEBhU4W
— AkasH (@im_akash196) May 28, 2022