बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला और भारतीय स्टार क्रिेकेटर ऋषभ पंत को लेकर आए दिन कोई ना कोई खबर सोशल मीडिया पर चलती ही रहती है। इन दोनों के बीच बीते दिनों सोशल मीडिया पर काफी विवाद भी देखने को मिला था लेकिन जब-जब ऐसा लगता है कि ये विवाद ठंडे बस्ते में जा चुका है तभी फैंस कुछ ऐसा कर देते हैं कि सोशल मीडिया पर उर्वशी-पंत विवाद फिर से उजागर हो उठता है।
इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। दरअसल, हुआ ये कि उर्वशी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी दो तस्वीरें शेयर की जिनमें वो पीली ड्रेस में कहर ढाते हुए नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मेरा दिल ये पुकारे आजा।' उर्वशी की इस पोस्ट पर 56 हजार से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं जबकि कमेंट्स की गिनती भी बढ़ती ही जा रही है।
इसके साथ ही उर्वशी की ये पोस्ट देखकर फैंस ने एक बार फिर से कमेंट करके पंत का नाम लेना शुरू कर दिया। एक फैन ने उर्वशी के कैप्शन पर रिएक्ट करते हुए लिखा, दीदी ऋषभ पंत को बांग्लादेश में ही रहने दो। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा, वो नहीं आएगा टेस्ट क्रिकेट खेल रहा है अभी।' इसके अलावा भी कुछ यूजर हैं जो उर्वशी के पोस्ट पर पंत का नाम लेकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

