'ऑरेंज कैप के लिए कब तक खेलोगे राहुल', कछुए जैसी पारी देखकर भड़के फैंस
Fans Slam KL Rahul after he scored slow fifty against sunrisers hyderabad: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 40 गेंदों में हाफ सेंचुरी लगाने वाले केएल राहुल को फैंस ने एक बार फिर जमकर फटकार लगाई है।
पिछले कुछ सीजन से आईपीएल में केएल राहुल के स्ट्राइक रेट को लेकर सवाल उठते रहे हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी 68 रनों की जिम्मेदारी भरी पारी खेली, लेकिन उन्होंने 68 के स्कोर तक पहुंचने के लिए उन्होंने 50 गेंदों का समय ले लिया।
पावरप्ले में लखनऊ ने तीन विकेट जल्दी गंवा दिए, लेकिन केएल राहुल और दीपक हुड्डा ने पारी को संभाला। हुड्डा ने इसके बाद निडर होकर 33 गेंदों में 51 रन की तेज पारी खेली। इस दौरान आयुष बदौनी ने भी 19 रन के आसान कैमियो के साथ अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखा और आखिरकार उनकी टीम ने अपने 20 ओवरों में 169/7 का स्कोर बनाया।
Trending
लखनऊ के 169 रन बनाने के बाद राहुल पर फैंस जमकर बरसने लगे। फैंस लगातार उन पर ये सवाल उठा रहे हैं कि वो अक्सर आईपीएल में ऑरेंज कैप के लिए खेलते हैं ना कि आईपीएल की ट्रॉफी जीतने के लिए। कई फैंस ने उन्हें ट्रोल करते हुए कहा कि टीम बदल गई लेकिन पंजाब किंग्स के पूर्व कप्तान ने नई फ्रेंचाइजी में आने के बावजूद अपनी बल्लेबाजी का तरीका नहीं बदला है।
Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड
आइए देखते हैं कि फैंस किस तरह से लखनऊ के कप्तान को ट्रोल कर रहे हैं।
Typical KL Rahul innings. Was at the crease for 18.1 overs and gets 68
— Amit (@nottheamit) April 4, 2022
KL Rahul eats up 50 balls to score 68 runs.
— Uday Kiran (@udyktweets) April 4, 2022
PBKS Fans to LSG Fans: pic.twitter.com/lrCqM2hZNR
Academy is delighted to see senior post holder of 40s ball fifty department KL Rahul performed as per rule and then amazing TukTuk Innings by Lord Manish Sir,Dekock and Lewis #SRHvLSG pic.twitter.com/0rSVvRD337
— TukTuk Academy (@TukTuk_Academy) April 4, 2022
KL Rahul hasn't played 88 IPL innings. He's played this innings 88 times. #IPL2022 #SRHvLSG
— The Cricket Podcast (@TheCricketPod) April 4, 2022