विराट कोहली ने की पटाखे ना जलाने की अपील तो गुस्साए यूजर्स, कहा-'तुम्हारे जन्मदिन पर पटाखे ऑक्सीजन दे रहे थे'
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को उनके दिवाली संदेश के लिए ट्रोल का सामना करना पड़ रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना हो चुकी है ऐस में विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया से ही
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को उनके दिवाली संदेश के लिए ट्रोल का सामना करना पड़ रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना हो चुकी है ऐस में विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया से ही फैंस को दिवाली की शुभकामनाएं दी थीं। टीम इंडिया के कप्तान ने दिवाली के संदेश के साथ ही फैंस से पटाखे ना जलाने की भी अपील की जिसपर यूजर्स भड़क गए।
विराट कोहली ने वीडियो संदेश में कहा, 'आप सभी को मेरी ओर से दीपावली की शुभकामनाएं। ईश्वर आपको खुशियां, शांति और समृद्धि दे। प्लीज याद रखिए कि इस दिवाली पटाखे ना जलाएं और पर्यावरण को सुरक्षित रखें। अपने परिवार और प्यार करने वालों के साथ घर पर इस त्योहार का आनंद लें। दीया जलाकर इस त्योहार को मनाएं और खुश रहें।'
Trending
इस वीडियो के बाद विराट कोहली ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए। एक यूजर ने विराट के इस संदेश के साथ उनके बर्थडे का वीडियो भी शेयर किया है जिसमें जमकर आतिशबाजी हो रही थी। यूजर ने लिखा, 'हमेशा इन्हें तकलीफ क्यों होती है चाहे वह दिवाली हो या फिर होली। विराट के जन्मदिन पर पटाखे ऑक्सीजन दे रहे थे। '
Why do they always have issue with Hindu festivals whether it's Diwali or Holi pic.twitter.com/GdKKCc7C6Q
— Hardik (@Humor_Silly) November 14, 2020
एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'नमस्ते, विराट "पाखंडी" कोहली हमें इस बारे में ज्ञान मत दें कि हमें इस दीपावली पर क्या करने की जरूरत है और क्या नहीं करना चाहिए। बंद करो बकवास करना और एक मर्द बनो न कि केवल किसी के पति।
Namaste, virat “hypocrite “ Kohli we don’t need you to preach about what has to be and what not to be done this deepavali. Stop being a woke n be a man. Not just somebody’s husband https://t.co/WOX4JghosG
— Truth First (@indian___first) November 14, 2020
एक अन्य यूजर ने विराट कोहली पर कटाक्ष करते हुए लिखा, 'आईपीएल में ट्रॉफी जीतने के बाद पटाखे फोड़ना परंपरा है। पर्यावरण को बचाने के लिए ही उन्होंने अभी तक आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती है। सचमुच एक लेजेंड हैं कोहली।
it is the tradition to burst fire crackers after winning the trophy in IPL. To save the environment he hasn't won the IPL trophy yet. Truly a legend https://t.co/3PRvhep2mt
— Sunil the Cricketer (@1sInto2s) November 14, 2020