भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि BCCI ने मंगलवार, 21 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ होने वाली दो मैचों की रेड बॉल सीरीज (चार दिवसीय) के लिए इंडिया-ए टीम की घोषणा कर दी। इस टीम की कमान स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को सौंपी गई लेकिन एक खिलाड़ी का नाम टीम में ना देखकर हर कोई हैरान रह गया।
जी हां, आपने बिल्कुल सही समझा, हम मुंबई के बैटर सरफ़राज़ खान की बात कर रहे हैं, जो साउथ अफ्रीका के ख़िलाफ़ इंडिया ए टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे। रोहित शर्मा की लीडरशिप में इंडियन टेस्ट टीम के साथ अच्छा परफ़ॉर्म करने वाले सरफ़राज़ को अब टूर गेम्स के लिए भी बाहर कर दिया गया है। सरफराज का सेलेक्शन ना होने से हर क्रिकेट फैन हैरान है।
सरफ़राज़ ने अपने पिछले दो फ़र्स्ट-क्लास मैचों में 92 (vs ENG Lions), 42 और 32 (vs J&K) के स्कोर बनाए हैं, जो शायद ए टीम में जगह बनाने के लिए काफ़ी होने चाहिए थे। सरफराज को पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद भारतीय टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था। सरफराज ने बेंगलुरु में पहले टेस्ट मैच में शानदार 150 रन बनाए थे, लेकिन बाकी सीरीज में उनका प्रदर्शन फीका रहा।