वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले Adidas भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी का नया स्पॉन्सर बन गया है। Adidas के लोगो के साथ नई जर्सी को लॉन्च भी कर दिया गया है और अब तो इस जर्सी का प्राइस भी सामने आ गया है। Adidas ने भारतीय टीम की तीनों फॉर्मेट की जर्सी लॉन्च की जिसमें एक अलग टच नजर आया। हालांकि, इस जर्सी के चलते ही Adidas को काफी ट्रोल भी किया जा रहा है।
दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम की नई लॉन्च की गई किट ने सोशल मीडिया पर काफी चर्चा पैदा कर दी है, कई लोग इसे "सर्वश्रेष्ठ जर्सी" कह रहे हैं। जबकि फैंस के एक वर्ग ने इस जर्सी की कीमत पर असंतोष दिखाया है और ट्विटर पर इस ब्रैंड का जमकर मज़ाक उड़ाया जा रहा है। इस जर्सी की कीमत 4,999 रु बताई गई है लेकिन फैंस इस कीमत से नाखुश हैं।
The jersey that makes you feel just one thing, Impossible Is Nothing!#OwnYourStripes #adidasXBCCI #adidasTeamIndiaJersey #ImpossibleIsNothing pic.twitter.com/vhahx4q1bV
— BCCI (@BCCI) June 3, 2023
Also Read: किस्से क्रिकेट के