'रोहित और रहाणे को टेस्ट टीम से बाहर करो', खराब प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर भड़के फैंस
भारत औऱ इंग्लैंड के बीच चेन्नई टेस्ट में भारतीय टीम पर हार का खतरा मंडरा रहा है जबकि इंग्लैंड की टीम मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। भारतीय टीम को दूसरी पारी में भी बल्लेबाजों ने निराश किया और
भारत औऱ इंग्लैंड के बीच चेन्नई टेस्ट में भारतीय टीम पर हार का खतरा मंडरा रहा है जबकि इंग्लैंड की टीम मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। भारतीय टीम को दूसरी पारी में भी बल्लेबाजों ने निराश किया और आलम ये है कि टीम इंडिया अपने ही घर में घुटने टेकती हुई नजर आ रही है। हालांकि, इस टेस्ट की दोनों पारियों में भारत के दो बल्लेबाजों ने खासा निराश किया और फैंस भी उन पर जमकर बरस रहे हैं।
रोहित शर्मा और उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे चेन्नई टेस्ट की दोनों पारियों में बुरी तरह से फ्लॉप रहे और शायद इन दोनों खिलाड़ियों की नाकामी ही भारत के लिए मुसीबतें लेकर आई है। इन दोनों के घरेलू सरजमीं पर पिछली कुछ पारियों के प्रदर्शन को देखते हुए फैंस दोनों को दूसरे टेस्ट मैच से बाहर करने की मांग कर रहे हैं।
Trending
रोहित ने चेन्नई टेस्ट की दोनों पारियों में (6 और 12) जबकि रहाणे ने (1 और 0) रन ही बनाए। लगातार खराब फॉर्म के चलते इन दोनों खिलाड़ियों को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। एक फैन ने तो इन दोनों खिलाड़ियों को अगले टेस्ट मैच से बाहर करने की मांग की है। आइए देखते हैं कि इन दोनों खिलाड़ियों, खासकर अजिंक्य रहाणे को फैंस किस तरह से ट्रोल कर रहे हैं।
@MatKashbakihai Rahane fell short of yet another but 100 runs.
— Udit Patel (@Im_UditPatel) February 9, 2021
Overall contribution of 1 run in a test match
Time to remove Rohit Sharma, ajinkya rahane , from test team.
Move Rishabh pant up batting order. He can play as batsman itself. No need to thrust WK on him in n hypocrisy as if pure batsman r doing good job in top order. @BCCI #INDvENG #EngvsInd— Savitr (@Savitr13) February 9, 2021If we make 2nd strength Indian team in test cricket , Ajinkya Rahane shouldn't make that team also .
— #MakePantViceCaptain (@Aivy_one8) February 9, 2021Who are the geniuses who thought #AjinkyaRahane should take over from #ViratKohli on a full time basis? #INDvENG #ChennaiTest https://t.co/BBK92rLdsd
— Akshobh Giridharadas (@Akshobh) February 9, 2021Drop Ajinkya Rahane. This good boy image and one performance per series are not enough to bench many talented young players who are waiting for the opportunity.
— Brainfaded (@iRoshan_Rv) February 9, 2021
Drop Ajinkya Rahane. This good boy image and one performance per series are not enough to bench many talented young players who are waiting for the opportunity.
— Brainfaded (@iRoshan_Rv) February 9, 2021अगर इस टेस्ट मैच की बात करें तो चेन्नई टेस्ट में भारतीय टीम हार के करीब जाती हुई दिख रही है। एक के बाद एक भारत के सभी विकेट गिरते जा रहे हैं। जबकि विराट कोहली एक छोर पर अकेले ही अंग्रेज गेंदबाज़ों से लड़ते हुए नजर आ रहे हैैं।