'इसमें इंडिया का घाटा, पृथ्वी का कुछ नहीं जाता', फैंस बोले कब मिलेगी टीम इंडिया में जगह
आयरलैंड दौरे पर पृथ्वी शॉ को जगह ना मिलने पर भारतीय फैंस काफी नाराज दिख रहे हैं।
टीम इंडिया के आयरलैंड दौरे के लिए कई नए खिलाड़ियों को भारतीय T20 टीम में शामिल किया गया है लेकिन इस टीम से पृथ्वी शॉ का नाम नदारद है जिसको लेकर फैंस काफी नाखुश हैं। आयरलैंड में होने वाले दो टी-20 मैचों में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए दिखेंगे। इस टीम में संजू सैमसन और राहुल त्रिपाठी को भी मौका दिया गया है।
जहां कई लोगों ने सैमसन और त्रिपाठी को मौका दिए जाने से काफी खुश हैं, वहीं कुछ फैंस ऐसे भी हैं जिन्हें लगता है कि पृथ्वी शॉ ने बहुत मेहनत की है और उन्हें भी आयरलैंड दौरे पर मौका दिया जाना चाहिए था। सोशल मीडिया पर फैंस काफी नाखुश हैं और वो पृथ्वी के समर्थन में आवाज़ उठा रहे हैं। कई लोगों का मानना है कि पृथ्वी शॉ को भारत के टी 20 वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने का एक मौका मिलना चाहिए था।
Trending
शॉ ने आईपीएल 2021 में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 15 मैचों में 159.13 की चौंकाने वाली स्ट्राइक रेट से 479 रन बनाए थे। हालांकि 22 वर्षीय शॉ आईपीएल 2022 सीज़न में बीमारी से पीड़ित थे, फिर भी वो 10 मैचों में 152.97 के स्ट्राइक रेट से 283 रन बनाने में सफल रहे।
ऐसे में कहीं न कहीं उन्हें मौका दिया जा सकता था लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें बिल्कुल ही नज़रअंदाज़ कर दिया जिससे फैंस काफी भड़के हुए दिखे। आइए देखते हैं कि फैंस किस तरह से अपनी नाराजगी दिखा रहे हैं।
Rohit trying his best to secure his place by not giving chance to shaw
— Mandeep (@VK__Goat18_) June 15, 2022
Sun will rise again tomorrow! pic.twitter.com/9yrdL6zebV
Reasons just aren't cricketing alone, something is seriously off as far as indian selectors and Prithvi Shaw is concerned...as a fan of the game one just hopes the guy doesn't get restricted to Ipl alone...it will be the loss for the game!
— Gagan Chawla (@toecrushrzzz) June 15, 2022
Despite scoring 283 runs @ 152.97 Strike Rate in the 2022 IPL even for the T20 series against Ireland Prithvi Shaw is overlooked. I am baffled. Is this the way to tackle a rare talent and he is just 21. If there are shortcomings he should be told.
— Makarand Waingankar (@wmakarand) June 16, 2022
Prithvi Shaw is a generational talent but no, Indian selectors won't pick him cause he failed a Yo-Yo test
— Srijan (@ImSrijanG) June 15, 2022
It baffles me that Prithvi Shaw has shown in IPL how dangerous he can be yet he has only played 1 T20I till now pic.twitter.com/XlBb6gfTNt
— Utsav (@utsav__45) June 15, 2022
Why people don't demand for prithvi Shaw. He is an impact player. Just like sehwag, he will take away match from the opponents quickly. He must be in the team now. It's high time. Just imagine having Ishan kishan and prithvi Shaw as opener. It will give shievers to opposite team.
— Amitesh Singh (@Amitesh33075315) June 15, 2022
Prithvi Shaw not playing for India is India's loss. Period.
— TheCricoholicGuy (@CricoholicGuy) June 16, 2022