पाकिस्तान के मिडल ऑर्डर बल्लेबाज फवाद आलम (Fawad Alam) ने शुक्रवार (30 अप्रैल) को जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में शतक ठोककर इतिहास रच दिया।
साल 2009 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले 35 वर्षीय फवाद के करियर का यह चौथा शतक है। फवाद ने टेस्ट में अपने पहले चार अर्धशतकों को शतक मे तबदील किया है। 55 सालों के बाद ऐसा हुआ है जब किसी खिलाड़ी ने अपने पहले चार अर्धशतकों को शतक में तबदील किया।
इससे पहले यह कारनामा इंग्लैंड के जॉन एडरिक ने किया था। एडरिक ने 1966 में अपने करियर के पहले चार अर्धशतकों को शतक में बदला था।
Male players who have converted their first four 50+ Test scores into 100s:
— saurabh sharma (@cntact2saurabh) April 30, 2021
George Headley (first 6 converted, WI, 1930-31)
Everton Weekes (5, WI, 1948)
Neil Harvey (4, Aus, 1948-50)
Peter Parfitt (4, Eng, 1962)
John Edrich (4, Eng, 1964-66)
Fawad Alam (4, Pak, 2009-2021)...