इस कारण हैदराबाद के खिलाफ मुंबई को मिली जीत, रोहित शर्मा ने इन खिलाड़ियों को दिया जीत का श्रेय
3 मई। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सुपर ओवर में मिली शानदार जीत के बाद प्लेऑफ में पहुंची मुम्बई इंडियंस टीम के कप्तान रोहित शर्मा मानते हैं कि स्पिनरों ने उनकी टीम की मैच में वापसी कराई थी। रोहित के मुताबिक
3 मई। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सुपर ओवर में मिली शानदार जीत के बाद प्लेऑफ में पहुंची मुम्बई इंडियंस टीम के कप्तान रोहित शर्मा मानते हैं कि स्पिनरों ने उनकी टीम की मैच में वापसी कराई थी।
रोहित के मुताबिक कम स्कोर की रक्षा करने में उनकी भूमिका अहम रही। इस मैच में तीन बार की चैम्पियन मुम्बई टीम ने पहले खेलते हुए 162 रन बनाए लेकिन मनीष पांडेय के 71 नाबाद रनों की बदौलत हैदराबाद टीम 20 ओवरों में 162 रन बनाने में सफल रही।
मैच सुपर ओवर तक गया, जहां मुम्बई ने जीत हासिल कर प्लेऑफ का टिकट कटाया।
रोहित ने मैच के बाद कहा कि हैदराबाद के बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और उनके लिए यह लक्ष्य आसान प्रतीत हो रहा था लेकिन स्पिनरों ने शुरुआती सफलता दिलाते हुए उनकी टीम को औसत स्कोर के बावजूद मुकाबले में बनाए रखा।
रोहित ने कहा, "हम बड़ा स्कोर करना चाहते थे। पिच 40 ओवर तक अच्छा खेली लेकिन इसके बाद रन बनाना मुश्किल हो गया। हम अपेक्षाकृत स्कोर नहीं हासिल कर सके। हम जानते थे कि अब गेंदबाजों की भूमिका अहम होगी और हमारे स्पिनरों ने उम्मीदों पर खरा उतरते हुए मध्यक्रम पर दबाव बनाया और औसत लक्ष्य को बचाने में अहम भूमिका अदा की।"
बीते साल मुम्बई इंडियंस प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी थी। प्लेऑफ में पहुंचने को लेकर रोहित ने कहा, "यह देखकर अच्छा लग रहा है कि हम टॉप-4 में हैं। हमारे लिए यह आसान नहीं था लेकिन हमने अपने प्रदर्शन की निरंतरता बनाए रखते हुए यह मुकाम हासिल किया है।"
Trending