Shane Watson CSK (Image Credit: BCCI)
शेन वॉटसन और फाफ डु प्लेसिस ने रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 10 विकेट से जीत दिलाई। दोनों बल्लेबाज नाबाद रहे। वॉटसन को अपनी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
मैच के बाद वॉटसन ने कहा कि वो और फाफ बल्लेबाजी में एक दूसरे को समझते हैं और साथ देते हैं। पंजाब ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में चेन्नई को 178 रनों का लक्ष्य दिया था और चेन्नई ने बिना विकेट खोए यह लक्ष्य हासिल कर लिया।
चेन्नई की जीत के हीरो वॉटसन और फाफ डु प्लेसिस रहे। वॉटसन ने नाबाद 83 और डु प्लेसिस नाबाद 87 रन बनाए। दोनों ने समान 53 गेंदें खेलीं और चौके भी 11-11 मारे। वॉटसन छक्के मारने में डु प्लेसिस से आगे रहे। वॉटसन ने तीन तो डु प्लेसिस ने एक छक्का मारा।