न्यूजीलैंड के ओपनिंग बल्लेबाज फिन एलन (Finn Allen 137 ) ने पाकिस्तान के खिलाफ बुधवार (17 जनवरी) को डुनेडिन के यूनिवर्सिटी ओवल में खेले गए तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में तूफानी शतक जड़कर धमाल मचा दिया। एलन ने 220.97 की स्ट्राईक रेट से बल्लेबाजी की और 62 गेंदों में 5 चौकों और 16 छक्कों के दम पर 137 रन की पारी खेली। जिसमें उन्होंने शतक पूरा करने के लिए 48 गेंद ली। अपनी पारी में 116 रन उन्होंने सिर्फ चौकों छक्कों के जरिए ही बनाए। इसके साथ ही उन्होंने कुछ खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
सबसे ज्यादा छक्के
टी-20 इंटरनेशनल में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में एलन संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने अफगानिस्तान के हज़रतुल्लाह ज़ज़ई की बराबरी की, जिन्होंने 23 फरवरी 2019 को आयरलैंड के खिलाफ देहरादून में खेले मुकाबले में 162 रन की पारी के दौरान 16 छक्के जड़े थे।