Advertisement
Advertisement
Advertisement

न्यूजीलैंड ने पहले दिन बनाये सात विकेट पर 429 रन, मैकुलम ने लगायी रिकॉर्डों की झड़ी

न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रेंडन मैकुलम ने आज श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के शुरुआती दिन

Advertisement
Brendon Mccullum
Brendon Mccullum ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 02, 2015 • 07:56 PM

क्राइस्टचर्च/नई दिल्ली, 26 दिसंबर (CRICKETNMORE) । न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रेंडन मैकुलम ने आज श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के शुरुआती दिन रिकॉर्डों की झड़ी लगा दी। मैकुलम केवल पांच रन से टेस्ट मैचों में सबसे तेज दोहरा शतक बनाने से चूक गए। उन्होंने 134 गेंदों में 195 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसकी बदौलत न्यूजीलैंड ने पहले दिन सात विकेट पर 429 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 02, 2015 • 07:56 PM

मैकुलम जब टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज दोहरे शतक के रिकार्ड को तोड़ने के करीब थे तब वह लांग आफ पर कैच दे बैठे। टेस्ट मैचों में सबसे तेज दोहरा शतक बनाने का रिकार्ड न्यूजीलैंड के ही एक अन्य बल्लेबाज नाथन एस्टल (153 गेंद) के नाम पर है।

Trending

वैसे इस पारी में मैकुलम ने न्यूजीलैंड के लिए सबसे तेज टेस्ट शतक का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। उन्होंने शतक मात्र 74 गेंदों में पूरी की। इससे पहले भी यह रिकॉर्ड उनके ही नाम था। अपनी पारी के दौरान सातवां छक्का जड़ते ही मैकुलम न्यूजीलैंड की ओर से टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने क्रिस केर्न्स के 62 मैचों में 87 छक्कों का रिकॉर्ड ध्वस्त किया। वैसे टेस्ट में सर्वाधिक छक्कों का रिकॉर्ड एडम गिलक्रिस्ट के नाम है, उन्होंने 96 टेस्ट में 100 छक्के जड़े थे।

इसके पहले श्रीलंका ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया, लेकिन उसने हामिश रदरफोर्ड (18), टाम लैथम (27) और रोस टेलर (सात) के विकेट जल्दी गंवा दिये। जब स्कोर तीन विकेट पर 88 रन था तब मैकुलम ने क्रीज पर कदम रखा और दिन के पूरे समीकरण बदल दिये। उन्होंने केन विलियमसन (54) के साथ चौथे विकेट के लिये 126 रन की साझेदारी की। इसमें विलियमसन का योगदान केवल 20 रन था। मैकुलम ने इसके बाद जेम्स नीशाम के साथ पांचवें विकेट के लिये 153 रन की साझेदारी निभायी। नीशाम ने भी अपने कप्तान की तर्ज पर तूफानी तेवर दिखाते हुए केवल 80 गेंदों पर 85 रन बनाये जिसमें दस चौके और तीन छक्के शामिल हैं। दिन के 81वें ओवर में बीजे वाटलिंग (26) के आउट होने के बाद दिन का खेल समाप्त कर दिया गया। तब मार्क क्रेग पांच रन पर खेल रहे थे।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

Advertisement

TAGS
Advertisement