जम्मू-कश्मीर से भारतीय क्रिकेट टीम के लिए और आईपीएल में खेलने वाले पहले क्रिकेटर परवेज़ रसूल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। 17 साल तक फर्स्ट-क्लास क्रिकेट खेलने के बाद रसूल ने ये बड़ा फैसला लिया है। रसूल ने इस दौरान 352 विकेट लिए और बल्ले से 5,648 रन भी बनाए। कश्मीर के बिजबेहरा के रहने वाले 36 साल के इस खिलाड़ी ने शनिवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को अपने रिटायरमेंट के बारे में बताया।
इमोशनल रसूल ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया, “जब हमने खेलना शुरू किया, तो बहुत से लोग जम्मू और कश्मीर क्रिकेट को सीरियसली नहीं लेते थे। लेकिन हमने कुछ बड़ी टीमों को हराया और रणजी ट्रॉफी और BCCI से जुड़े दूसरे टूर्नामेंट में भी अच्छा परफॉर्म किया। मैंने काफी लंबे समय तक टीम को लीड किया और टीम की सक्सेस स्टोरी में थोड़ा योगदान देकर मुझे बहुत खुशी होती है।”
हालांकि, उनका इंटरनेशनल करियर भारत के लिए दो मैचों से ज़्यादा नहीं चला। उन्होंने भारत के लिए एक टी-20 इंटरनेशनल और एक वनडे खेला। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में दो बार 2013/14 और 2017/18 में बेस्ट ऑलराउंडर के लिए लाला अमरनाथ ट्रॉफी जीती। इतना ही नहीं, 2017 में कानपुर में इंग्लैंड के खिलाफ अपने टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू के दौरान, रसूल की तब आलोचना हुई जब एक वीडियो में उन्हें मैच से पहले राष्ट्रगान बजने पर च्यूइंग गम चबाते हुए दिखाया गया।