Advertisement
Advertisement
Advertisement

WTC Final: विराट कोहली की कप्तानी में बना रिकॉर्ड, टीम इंडिया के 89 साल के टेस्ट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

न्यूजीलैंड ने यहां द रोज बाउल में भारत के खिलाफ शुरू हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के फाइनल मुकाबले में शनिवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। बारिश के कारण मैच के पहले दिन शुक्रवार

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma June 19, 2021 • 15:16 PM
Cricket Image for WTC Final: विराट कोहली की कप्तानी में बना रिकॉर्ड,  टीम इंडिया के 89 साल के टेस्ट
Cricket Image for WTC Final: विराट कोहली की कप्तानी में बना रिकॉर्ड, टीम इंडिया के 89 साल के टेस्ट (Image Source: Twitter)
Advertisement

न्यूजीलैंड ने यहां द रोज बाउल में भारत के खिलाफ शुरू हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के फाइनल मुकाबले में शनिवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। बारिश के कारण मैच के पहले दिन शुक्रवार को टॉस नहीं हो पाया था। बारिश के कारण पहले दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ गया और टॉस हुए बिना ही स्टंप्स की घोषणा कर दी गई थी।

भारत अपने 89 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली बार न्यूट्रल वेन्यू पर खेल रही है। भारत ने अब तक अपनी सरजमीं पर कुल 276 टेस्ट मैच खेल हैं, जिसमें 109 में जीत और 53 में हार मिली है। वहीं विदेशी धरती पर भारत ने 274 टेस्ट खेले हैं, जिसमें सिर्फ 53 में जीत और 116 में हार मिली है। 

Trending


बता दें कि विराट कोहली ने भी बतौर भारतीय कप्तान सबसे ज्यादा टेस्ट मैच में कप्तानी करने का रिकॉर्ड बना दिया है। कोहली का बतौर भारतीय टेस्ट कप्तान यह 61वां मुकाबला है। इस मामले में उन्होंने धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 60 मैच में भारत की कप्तानी की थी। 

टीमें:

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): टॉम लाथम, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, बीजे वाटलिंग (विकेटकीपर), कॉलिन डी ग्रैंडहोम, काइल जैमीसन, नील वैगनर, टिम साउथी, ट्रेंट बोल्ट


Cricket Scorecard

Advertisement