ईशान, रोहित औऱ श्रेयस ने मिलकर बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, भारत के वनडे इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया द्वारा मिले 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम की शुरूआत बहुत खराब रही। पारी के पहले ओवर में मिचेल स्टार्क ने ईशान किशन को
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया द्वारा मिले 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम की शुरूआत बहुत खराब रही। पारी के पहले ओवर में मिचेल स्टार्क ने ईशान किशन को गोल्डन डक पर आउट कर दिया। इसके बाद जोश हेजलवुड ने पारी के दूसरे ओवर में कप्तान रोहित शर्मा और नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर को भी चलता कर दिया।
ईशान, रोहित और श्रेयस अय्यर तीनों ही अपना रनों का खाता नहीं खोल सके। भारत के वनडे इंटरनेशनल इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब बल्लेबाजी क्रम के टॉप 4 बल्लेबाजों में तीन 0 के स्कोर पर आउट हुए हैं।
Trending
Rohit Sharma
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) October 8, 2023
Ishan Kishan
Shreyas Iyer
First time in India’s ODI history 3 of the top-4 batters have got out for DUCKS.
Who would have thought of such a start for Indian batters in the first match of their home World Cup!! #INDvAUS#icccricketworldcup2023
इसके अलावा भारत के वर्ल्ड कप इतिहास में ऐसा दूसरी बार हुआ है जब दोनों ओपनिंग बल्लेबाज 0 के स्कोर पर आउट हुए हैं। इससे पहले 1983 वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ हुए मुकाबले में ऐसा हुआ था। उस मैच में भारतीय ओपनर सुनील गावस्कर और कृष्णमाचारी श्रीकांत 0 पर आउट हुए थे।
Ishan Kishan and Rohit Sharma are the second Indian opening pair to be dismissed for ducks in a #CWC match after Sunil Gavaskar& K Srikkanth against Zimbabwe at Tunbridge Wells in the 1983 CWC. #INDvAUS #IndvsAus #AusvsInd #CWC2023 #CWC23
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) October 8, 2023
गौरतलब है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम 49.3 ओवर में 199 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने 46 रन और डेविड वॉर्नर ने 41 रन बनाए और निचले क्रम में मिचेल स्टार्क ने 28 रन की अहम पारी खेली।
टीमें:
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड, एडम जैम्पा।
Also Read: Live Score
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज।