Advertisement

टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट में बनाया खास World Record, 93 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

India vs England 1st Test Stats Review: भारत औऱ इंग्लैंड के बीच लीड्स के हेडिंग्ले स्टेडियम में पहले टेस्ट मैच के दौरान वो रिकॉर्ड बना जो भारत के 93 साल के टेस्ट इतिहास में कभी नहीं हुआ था। चौथे दिन

Advertisement
टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट में बनाया खास World Record, 93 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट में बनाया खास World Record, 93 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 24, 2025 • 01:38 PM

India vs England 1st Test Stats Review: भारत औऱ इंग्लैंड के बीच लीड्स के हेडिंग्ले स्टेडियम में पहले टेस्ट मैच के दौरान वो रिकॉर्ड बना जो भारत के 93 साल के टेस्ट इतिहास में कभी नहीं हुआ था। चौथे दिन के खेल के दौरान भारत के लिए दूसरी पारी में केएल राहुल ने 247 गेंदों में 137 रन औऱ ऋषभ पंत ने 140 गेंदों में 118 रन की पारी खेली। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 24, 2025 • 01:38 PM

इस मुकाबले की पहली पारी में कप्तान शुभमन गिल ने 147 रन, पंत ने 134 रन और यशस्वी जायसवाल ने 101 रन की पारी खेली थी। टेस्ट इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब भारतीय टीम ने एक टेस्ट मैच में पांच शतक लगाए हैं। 

इसके अलावा बतौर टीम एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में टीम इंडिया संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गई है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, इंग्लैंड,श्रीलंका टीम ने एक टेस्ट में पांच शतक जड़ने का कारनामा किया है। 

गौरतलब है कि राहुल और पंत के शतक के दम पर भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 364 रन बनाए और पहली पारी में मिली बढ़त के चलते इंग्लैंड को जीत के लिए 371 रन का लक्ष्य दिया है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने बिना किसी नुकसान के 21 रन बना लिए हैं औऱ जीत के लिए पांचवें और आखिरी दिन 350 रन की दरकार है।

Also Read: LIVE Cricket Score

पहली पारी में भारत ने 471 रन का विशाल स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 465 रन बनाए थे। 

Advertisement
Advertisement