India vs England 1st Test Stats Review: भारत औऱ इंग्लैंड के बीच लीड्स के हेडिंग्ले स्टेडियम में पहले टेस्ट मैच के दौरान वो रिकॉर्ड बना जो भारत के 93 साल के टेस्ट इतिहास में कभी नहीं हुआ था। चौथे दिन के खेल के दौरान भारत के लिए दूसरी पारी में केएल राहुल ने 247 गेंदों में 137 रन औऱ ऋषभ पंत ने 140 गेंदों में 118 रन की पारी खेली।
इस मुकाबले की पहली पारी में कप्तान शुभमन गिल ने 147 रन, पंत ने 134 रन और यशस्वी जायसवाल ने 101 रन की पारी खेली थी। टेस्ट इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब भारतीय टीम ने एक टेस्ट मैच में पांच शतक लगाए हैं।
इसके अलावा बतौर टीम एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में टीम इंडिया संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गई है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, इंग्लैंड,श्रीलंका टीम ने एक टेस्ट में पांच शतक जड़ने का कारनामा किया है।
For the first time in Test cricket history, India have scored five centuries in a single match!
— All Cricket Records (@Cric_records45) June 23, 2025
Most hundreds by a team in a Test match
5 by vs , Kingston, 1985
5 by vs , Multan, 2001
5 by vs , Lord's, 2007
5 by vs , Galle, 2013
5 by vs , Abu… pic.twitter.com/0SV2P4UMZw