तीसरा टेस्ट: भारतीय टीम ने पहली पारी में साल 2011 के बाद बनाया ऐसा कमाल का रिकॉर्ड
18 अगस्त। ट्रेंट ब्रिज टेस्ट में विराट और रहाणे जमकर बल्लेबाजी कर रहे हैं और ये खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम 3 विकेट पर 155 रन बना लिए हैं। स्कोरकार्ड विराट कोहली 38 रन और रहाणे 37 रन बनाकर
18 अगस्त। ट्रेंट ब्रिज टेस्ट में विराट और रहाणे जमकर बल्लेबाजी कर रहे हैं और ये खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम 3 विकेट पर 155 रन बना लिए हैं। स्कोरकार्ड
विराट कोहली 38 रन और रहाणे 37 रन बनाकर खेल रहे हैं। आपको बता दें कि पहली पारी में टॉप के 5 बल्लेबाजों ने बल्लेबाजी की और सभी बल्लेबाजों ने 10 या उससे ज्यादा रन बनानें में सफल रही।
Trending
दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
आपको बता दें कि साल 2011 के बाद ऐसा हुआ है जब इंग्लैंड की धरती पर भारतीय टीम के एक पारी में शुरूआती टॉप 5 बल्लेबाज डबल फिगर में रन बनानेें में सफल रहे हैं।
इस टेस्ट मैच की पहली पारी में शिखर धवन 35, केएल राहुल 23 और पुजारा 14 रन बनाकर आउट हुए हैं।
First time since 2011 India's top-5 have all passed double-figures in an inns in England, i.e after 7 Tests and 14 innings.https://t.co/P1xkCNXMg0#EngvInd
— ESPNcricinfo stats (@ESPNcric_stats) August 18, 2018