भारत की धरती पर टेस्ट में ऐसा धमाकेदार रिकॉर्ड बनानें वाले कुलदीप यादव केवल दूसरे गेंदबाज बने
6 अक्टूबर। वेस्टइंडीज के खिलाफ कुलदीप यादव ने अपनी गेंदबाजी से कमाल कर दिया है। कुलदीप यादव ने अपने टेस्ट करियर में पहली दफा 5 विकेट हॉल लेने का कमाल कर दिखाया है। पॉवेल को आउट कर कुलदीप यादव ने अपने
6 अक्टूबर। वेस्टइंडीज के खिलाफ कुलदीप यादव ने अपनी गेंदबाजी से कमाल कर दिया है। कुलदीप यादव ने अपने टेस्ट करियर में पहली दफा 5 विकेट हॉल लेने का कमाल कर दिखाया है। पॉवेल को आउट कर कुलदीप यादव ने अपने टेस्ट करियर में पहली दफा एक पारी में 5 विकेट लेने का कमाल किया। स्कोरकार्ड
ये खबर लिखे जाने तक वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में 6 विकेट खो चुकी और हार से केवल 4 विकेट दूर है। गौरतलब है कि भारत की टीम ने पहली पारी में 649 रन बनाए थे जिसके जबाव में वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 181 रन पर आउट हो गई थी। स्कोरकार्ड
Trending
गौरतलब है कि कुलदीप यादव का यह चौथा टेस्ट मैच है।भारत की धरती पर टेस्ट में 5 विकेट हॉल करने वाले कुलदीप यादव दुनिया के दूसरे चायनामैन स्पिन गेंदबाज हैं। इससे पहले ऐसा कारनामा साउथ अफ्रीकी टीम के चायनामैन स्पिन गेंदबाज पॉल एडम्स ने किया था।
Five-wicket hauls for chinaman bowlers in Tests in India:
— Umang Pabari (@UPStatsman) October 6, 2018
Paul Adams v India, Kanpur, 1996-97
Kuldeep Yadav v Windies, Rajkot, 2018*#INDvWI