जडेजा को स्पिन में कमजोर देख फ्लेमिंग ने जताई चिंता, बोले– अभी सुधार की काफी गुंजाइश है (Image Source: Google)
चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने रवींद्र जडेजा की स्पिन के खिलाफ कमजोरी को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने माना कि जडेजा ने तेज गेंदबाजों के खिलाफ तो अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन स्पिन अब भी उनके लिए चुनौती बनी हुई है।
IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के हाल वैसे ही अच्छे नहीं हैं, ऊपर से रवींद्र जडेजा की बैटिंग भी नई मुसीबत बनती जा रही है। खासकर स्पिनर्स के सामने उनका हाल कुछ ज्यादा ही गड़बड़ है।
शुरुआत में जडेजा लोअर ऑर्डर में फिनिशर की भूमिका में थे, लेकिन पिछले दो मैचों से उन्हें ऊपर भेजा गया है। मुंबई के खिलाफ 53 रन की शानदार पारी खेली तो उम्मीद जगी, लेकिन लखनऊ के सामने सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए और फिर से सवाल खड़े हो गए।