Advertisement
Advertisement
Advertisement

फ्लॉयड रेइफेर को मिली वेस्टइंडीज यू-19 टीम के मुख्य कोच की जिम्मेदारी, इस टूर्नामेंट पर होगा 'फोकस'

फ्लॉयड रेइफेर को वेस्टइंडीज अंडर-19 टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी। वेस्टइंडीज के लिए छह टेस्ट, आठ वनडे और एक टी-20 मैच खेलने वाले रेइफेर टीम को 2022

Advertisement
Image of Cricket Floyd Reifer Appointed West Indies U19 Head Coach
Image of Cricket Floyd Reifer Appointed West Indies U19 Head Coach (Floyd Reifer (Image Source: Google))
IANS News
By IANS News
Jan 15, 2021 • 04:56 PM

फ्लॉयड रेइफेर को वेस्टइंडीज अंडर-19 टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी। वेस्टइंडीज के लिए छह टेस्ट, आठ वनडे और एक टी-20 मैच खेलने वाले रेइफेर टीम को 2022 में कैरिबियन में ही होने वाले अंडर-19 विश्व कप के लिए तैयार करेंगे।

IANS News
By IANS News
January 15, 2021 • 04:56 PM

क्रिकेट वेस्टइंडीज द्वारा बयान में रेइफर ने कहा, "वेस्टइंडीज के युवा खिलाड़ियों को कोचिंग देना और विश्व कप के लिए उनका मार्गदर्शन करना मेरे लिए शानदार है। मैं काफी उत्साही हूं और मैंने काम भी शुरू कर दिया है। मैं इस बात को लेकर बेहद आश्वस्त हूं कि युवा खिलाड़ी भी इसे लेकर काफी उत्साहित होंगे।"

Trending

उन्होंने कहा, "टीम के कई संभावित सदस्यों से बात करते हुए मैंने जाना कि वह सभी शुरुआत करने के लिए बेसब्र हैं। उन्होंने कोविड-19 के कारण लगे ब्रेक के बाद से क्रिकेट नहीं खेली है। इसलिए सीडब्ल्यूआई द्वारा तैयारियां शुरू करना अच्छी बात है।"

Advertisement

Advertisement