Cricket Image for For The Viajay Hazare Trophy Saurashtra Announced Team Jaydev Unadkat Will Be The (Jaydev Unadkat (Image Source: Twitter))
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को सौराष्ट्र ने टीम का कप्तान नियुक्त किया है और वह इस महीने होने वाले विजय हजारे ट्रॉफी में टीम की कमान संभालेंगे। विजय हजारे ट्रॉफी का आयोजन 20 फरवरी से 14 मार्च तक होगा। इसके मुकाबले सूरत, इंदौर, बेंगलुरु, जयपुर, कोलकाता और चेन्नई में होंगे।
सौराष्ट्र क्रिकेट संघ ने गुरुवार को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए 20 सदस्यीय टीम की घोषणा की जिसमें उनादकट भी शामिल हैं।
हाल ही में संपन्न हुए सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में सौराष्ट्र ग्रुप डी में तीसरे स्थान पर रहा था। सौराष्ट्र विजय हजारे ट्रॉफी में जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, बंगाल, चंडीगढ़ और सर्विसेस के साथ एलीट ग्रुप ई में है और उसका पहला मुकाबला 21 फरवरी को कोलकाता में जम्मू-कश्मीर से होना है।