दिग्गज स्टीव वॉ (Steve Waugh) के बेटे, ऑस्टिन वॉ (Austin Waugh) ने 21 साल की उम्र में क्रिकेट के खेल से कुछ समय दूर रहने का फैसला किया है। ऐसा लगता है कि महान क्रिकेटर स्टीव वॉ के बेटे होने का दबाव इस युवा खिलाड़ी पर पड़ने लगा है, जिसके चलते उसका क्रिकेट से लगाव थोड़ा कम हो गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, वॉ ने अपने क्लब सदरलैंड को इस बारे में जानकारी दे दी है कि वह इस सीजन में नहीं खेलेंगे।
सदरलैंड के कप्तान बेन डार्शहुईस जो बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर्स के लिए भी खेलते हैं, ने इस बारे में बात की कि ऑस्टिन ने क्रिकेट से कुछ समय के लिए खुद को दूर रखने का फैसला किया है। द सनडे टेलीग्राफ से बातचीत के दौरान बेन डार्शहुईस ने कहा, 'वह इस वर्ष टीम के लिए खेलना नहीं चाहते हैं वह थोड़ा सा समय क्रिकेट से दूर बिताना चाहते हैं। वह बहुत अधिक क्षमता वाले एक महान खिलाड़ी है लेकिन आप कभी भी किसी पर खेलने के लिए दबाव नहीं बना सकते हैं।'
सदरलैंड के कप्तान ने आगे कहा, ' वॉ उपनाम के साथ क्रिकेट खेलना अतिरिक्त दबाव देता है। मुझे लगता है कि उन्हें कुछ वक्त इससे थोड़ा दूर रहकर बीतान चाहिए। उम्मीद करता हूं कि वह एक साल के ब्रेक के बाद और तरोताजा होकर क्रिकेट में वापसी करेंगे।' बता दें कि वॉ 2018 में अंडर 19 विश्वकप खेलने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा रह चुके हैं।