Advertisement
Advertisement
Advertisement

'ये नेशनल ड्यूटी है आप ऐसे आराम नहीं ले सकते', Ishan Kishan पर भड़का पाकिस्तानी खिलाड़ी

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन मानसिक थकान के कारण फिलहाल क्रिकेट से दूर हैं। इस बात से कामरान अकमल काफी नाराज हैं।

Advertisement
'ये नेशनल ड्यूटी है आप ऐसे आराम नहीं ले सकते', Ishan Kishan पर भड़का पाकिस्तानी खिलाड़ी
'ये नेशनल ड्यूटी है आप ऐसे आराम नहीं ले सकते', Ishan Kishan पर भड़का पाकिस्तानी खिलाड़ी (Kamran Akmal and Ishan Kishan)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jan 16, 2024 • 06:17 PM

विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन (Ishan Kishan) मानसिक थकान के कारण फिलहाल क्रिकेट से दूर हैं। ईशान को इंग्लैंड के खिलाफ 25 जनवरी से शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों के लिए भी टीम में नहीं चुना गया है। इसी बीच अब पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज़ कामरान अकमल (Kamran Akmal) ने ईशान किशन पर एक बड़ा बयान दिया है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
January 16, 2024 • 06:17 PM

दरअसल, कामरान अकमल का मानना है कि ईशान किशन को इस तरह मानसिक थकान का कारण बताकर छुट्टी नहीं लेनी चाहिए थी। उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा का उदाहरण देकर ईशान किशन की आलोचना की है। उन्होंने कहा, 'ईशान किसन को मानसिक थकान की वजह से खुद को साउथ अफ्रीका में टेस्ट टीम से अलग कर दिया गया था। इसकी खूब चर्चा हुई। अपने करियर के शुरुआती दिनों में आपको क्या मानसिक थकान हो सकता है?'

Trending

कामरान अकमल ने आगे कहा, 'भारतीय टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी हैं जो थकान से निपटते हैं और आईपीएल के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट भी खेलते हैं। इसमें टेस्ट क्रिकेट भी शामिल है। मैंने खिलाड़ियों को इस कारण से छुट्टी लेते कभी नहीं देखा। आप खुद को आईपीएल के दो महीने के लिए बचा रहे हैं। भारतीय टीम में खेलना बड़ी बात है और यह बहाना मेरी समझ से परे है। मेरा मानना है कि सेलेक्टर्स ने ईशान किशन को इस टीम से दूर रखकर अच्छा काम किया है। ये नेशनल ड्यूटी है। आप ऐसे ही आराम की मांग नहीं कर सकते।'

Also Read: Live Score

पाकिस्तानी खिलाड़ी ने ये तक कहा है कि ईशान किशन को अभी आराम करने देना चाहिए और फिर उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए। इससे दूसरे खिलाड़ियों को एक संदेश मिलेगा। ये भी जान लीजिए कि भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने ये साफ कर दिया है कि ईशान किशन फिलहाल उपलब्ध नहीं है जिस वजह से उनका चयन टीम में नहीं किया जा रहा है। ऐसे में हो सकता है कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के अंतिम तीन मैचों में उनका चयन टीम में हो और वो इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करें। 

Advertisement

Advertisement