भारत की दो विश्व कप जीत के हीरो रहे युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का शनिवार को जन्मदिन है लेकिन यह स्टार किसान आंदोलन के कारण अपना जन्मदिन नहीं मना रहे हैं। युवराज ने ट्विटर पर एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी है। युवराज ने ट्विटर पर अंग्रेजी, हिन्दीं और पंजाबी भाषा में बयान जारी किया है।
उसमें लिखा है, "इस साल, मैं अपना जन्मदिन मनाने के बजाए, हमारे किसानों के बीच चल रही बातचीत में जल्द समाधान के लिए प्रार्थना कर रहा हूं। हमारे किसान हमारे राष्ट्र की जीवन रेखा हैं। मेरा मानना है कि ऐसी कोई समस्या नहीं है जिसे शांतिपूर्ण बातचीत से हल नहीं किया जा सकता। है।"
युवराज ने अपने पिता के बयान पर भी अपना पक्ष रखा और लिखा, "मैं इस महान देश का बेटा हूं और मेरे लिए इससे ज्यादा गर्व की कोई बात नहीं है। मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि मेरे पिता योगराज सिंह द्वारा की गई टिप्पणी एक व्यक्तिगत क्षमता में की गई है। मेरी विचार
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) December 11, 2020