डेटा एनालिस्ट से बोले धोनी-'मीटिंग में शामिल होने की उम्मीद ना करना और मुझे कोई सलाह मत देना'
CSK के पूर्व कप्तान एम एस धोनी ने 2016 और 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट की टीम से खेला था उस वक्त टीम के डेटा एनालिस्ट से धोनी ने सीधे शब्दों में बड़ी बात कह दी थी।
एमएस धोनी IPL की शुरुआत से ही चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की रीढ़ रहे हैं। हालांकि, CSK फ्रैंचाइज़ी को 2016 में राजस्थान रॉयल्स के साथ आईपीएल से अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया था। सीएसके पर 2 साल का बैन लगा था उस वक्त धोनी राइजिंग पुणे सुपरजायंट टीम में शामिल हुए थे। धोनी ने राइजिंग पुणे सुपरजायंट के साथ अपने डेब्यू सीज़न में टीम की कप्तानी भी की थी। उस समय पुणे की टीम ने प्रसन्ना अगोरम को अपना परफॉर्मेंस कोच नियुक्त किया था।
प्रसन्ना अगोरम कोचिंग स्टाफ के नए सदस्य बने थे और उन्होंने अपनी धोनी के साथ अपनी पहली मुलाकात के बारे में शेयर किया है। अगोरम ने धोनी के साथ हुई बातचीत का जिक्र करते हुए जाने-माने वेब पोर्टल पर लिखा कि धोनी ने उनसे कहा था कि वो सभी मीटिंग में शामिल नहीं होंगे। साथ ही धोनी ने उन्हें यह भी कहा था कि जब तक वह इसके लिए न कहें, तब तक उन्हें कोई सलाह नहीं दी जाए।
Trending
प्रसन्ना अगोरम ने धोनी के साथ हुई बातचीत का जिक्र करते हुए लिखा, 'कोच और खिलाड़ियों को सारी जानकारी और रणनीति देना। खिलाड़ियों के साथ-साथ कोच के साथ स्ट्रेटजी मीटिंग करवाना,लेकिन मुझसे वहां रहने की उम्मीद ना करें और जब तक मैं आपसे न पूछूं तब तक मुझे कोई सलाह ना दें। कोच और खिलाड़ियों के साथ अपने सभी संचारों पर ईमेल पर एक प्रति अंकित करना।'
यह भी पढ़ें: क्या रविंद्र जडेजा को CSK ने बनाया है टॉस वाला कैप्टन? समझें पूरा गणित
बता दें कि एमएस धोनी 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स में वापस आने से पहले साल 2016 और 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट के लिए खेले थे। धोनी पहले सीजन में कप्तान थे लेकिन दूसरे सीजन में उनसे कप्तानी छीनकर स्टीव स्मिथ को नया कप्तान बना दिया गया था। धोनी ने स्टीव स्मिथ की कप्तानी में खेला और उस सीजन राइजिंग पुणे सुपरजायंट ने फाइनल तक का सफर तय किया था।