आईपीएल 2023 के पहले क्वालिफायर मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने मंगलवार (23 मई) को गुजरात टाइटंस (GT) को 15 रनों से हराकर दसवीं बार फाइनल में एंट्री कर ली। इस मैच में रॉबिन उथप्पा भी कमेंट्री टीम का हिस्सा थे और वो चेन्नई को सपोर्ट करने के लिए स्टैंड्स में भी पहुंचे थे। इस दौरान उथप्पा ने चेन्नई के समर्थन में एक ट्वीट किया जिसको एक फैन ने एक नए विवाद में तब्दील कर दिया।
सबसे पहले उथप्पा ने चेन्नई के समर्थन में ट्वीट करते हुए लिखा, 'लेट्स गो चेन्नई।' इस ट्वीट में वो अपने बेटे के साथ सीएसके की जर्सी में भी थे लेकिन शायद सीएसके को सपोर्ट करना एक फैन को पसंद नहीं आया और उसने कोलकाता नाइट राइडर्स का नाम लेकर उथप्पा की ईमानदारी पर सवाल उठा दिए। सीएसके के लिए खेलने से पहले उथप्पा केकेआर के लिए भी कई सीजन खेले थे और इस फैन इसी बात को पकड़कर उथप्पा के ट्वीट पर रिप्लाई किया जो काफी वायरल हो रहा है।
इस फैन ने लिखा, "भाई ने चेन्नई के साथ एक-दो सीज़न खेले और अपनी आत्मा बेच दी मैंने उन्हें कभी इस तरह केकेआर का समर्थन करते नहीं देखा" इस फैन का ये ट्वीट देखकर उथप्पा से रहा नहीं गया और उन्होंने बिना केकेआर का नाम लिए अपने दिल की बात सब के सामने रख दी। उथप्पा ने इस फैन के ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा, "वफादारी और सम्मान देना और लेना होता है मेरे दोस्त।"
This is all about Robin Uthappa’s latest tweet.
— (@iMrProfessor) May 23, 2023
Stay strong @robbieuthappa pic.twitter.com/XywfBdwInu