भारत के इस दिग्गज खिलाड़ी ने क्रिकेट के सारे फॉर्मेट से लिया संन्यास, फैन्स हुए हैरान
2 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी ने आखिरकार क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। इतना ही नहीं बालाजी कोई भी घरेलू क्रिकेट भी नहीं खेलेगें। इस तरह नो तमिननाडु प्रीमियर
2 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी ने आखिरकार क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। इतना ही नहीं बालाजी कोई भी घरेलू क्रिकेट भी नहीं खेलेगें। इस तरह नो तमिननाडु प्रीमियर लीग में भी अपनी हिस्सेदारी नहीं देगें।
श्रीलंकाई क्रिकेट में आया लसिथ मलिंगा से भी ज्यादा खतरनाक गेंदबाज, सहम गया हैै क्रिकेट वर्ल्ड
Trending
गौरतलब है कि तमिलनाडु प्रीमियर लीग में लक्ष्मीपति बालाजी टीयूटीआई पैट्रियोट्स के सदस्य रहे थे। तमिलनाडु प्रीमियर लीग ने एक प्रेस रिलीज भेजकर इस बात की पूष्टी की है। वैसे बालाजी अब सपोर्ट स्टाफ के रूप में टीएनपीएल से जुड़े रहेगें। लक्ष्मीपति बालाजी टीयूटीआई पैट्रियोट्स टीम के ब्रांड एम्बेसडर बन गए हैं।
#NammaThala Lakshmipathy Balaji is now #NammaAmbassador pic.twitter.com/tNQliKZoM2
— TUTI PATRIOTS (@TUTI_PATRIOTS) August 1, 2017
आपको बता दें कि पिछले साल 2016 में लक्ष्मीपति बालाजी ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट और इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। लक्ष्मीपति बालाजी ने भारत के लिए 30 वनडे मैच में 34 विकेट, 8 टेस्ट मैच में 27 विकेट और 3 टी- 20 मैच में 10 विकेट चटकाने का कमाल किया था। ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS