एम एस धोनी के समर्थन में उतरे प्रज्ञान ओझा, कहा-' इस महान खिलाड़ी को अपने ही देश में डिफेंड करना...'
IPL 2020: इंडियन प्रीमियर लीग के 21वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (chennai super kings) को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 10 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के बाद सीएसके के कप्तान एम एस धोनी
IPL 2020: इंडियन प्रीमियर लीग के 21वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (chennai super kings) को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 10 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के बाद सीएसके के कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni) की काफी आलोचना हो रही है। इसके साथ ही धोनी की बेटी जीवा के लिए भी सोशल मीडिया पर काफी भद्दे कमेंट्स किए गए थे। अब इस पूरे मामले पर पूर्व भारतीय गेंदबाज प्रज्ञान ओझा (Pragyan Ojha) ने प्रतिक्रिया दी है।
प्रज्ञान ओझा ने कहा, 'यह बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है जिसके बारे में हमें बात करना चाहिए। यह किसी खेल या फिर किसी इंसान से जुड़ा हुआ नहीं है बल्कि यह देश के साथ जुड़ी हुई बात है। जिस तरह से धोनी के परिवार को लेकर बातचीत हो रही है वह काफी गलत और परेशान करने वाली है। मेरा एक छोटा बच्चा है। हम महिलाओं के साथ काम करते हैं ऐसे में किसी के परिवार को लेकर ऐसे कमेंट परेशान करने वाले होते हैं।'
Trending
प्रज्ञान ओझा ने आगे कहा, 'धोनी के परिवार को लेकर जिस तरह से बातें कही जा रही हैं वह बिल्कुल बकवास है। हमें टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल ठीक तरह से लोगों के साथ बातचीत करने के लिए करना चाहिए न की अपने देश के महान व्यक्तियों को गाली देने में इसका इस्तेमाल करना चाहिए। अपने घरों में एक अंधेरे कमरे में बैठकर किसी ऐसे व्यक्ति के बारे में बकवास लिखना जिसने देश के लिए बहुत कुछ किया है वह काफी गलत है।'
ओझा ने कहा यह बहुत दुखद है कि एमएस धोनी जैसे महान खिलाड़ी को अपने ही देश में डिफेंड करना पड़ा रहा है। सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी ने इस देश में लोगों को खुश होने के लिए काफी कारण दिए हैं। बता दें कि 6 मैचों में 2 जीत के साथ चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 6वें स्थान पर है। वहीं 6 मैचों में 5 जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स की टीम टॉप पर है।