Advertisement

ग्लैन मैक्सवेल की खराब बल्लेबाजी पर फूटा वीरेन्द्र सहवाग का गुस्सा, कहा-'अगले ऑक्शन में कोई नहीं देगा 10 करोड़'

IPL 2020: सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने इ़ंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 22वें मुकाबले  में किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) को  69 रनों से हरा दिया है। यह इस सीजन में पंजाब की लगातार चौथी हार है। इस हार...

Advertisement
Virender Sehwag and Glenn Maxwell
Virender Sehwag and Glenn Maxwell (Virender Sehwag and Glenn Maxwell )
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Oct 09, 2020 • 05:22 PM

IPL 2020: सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने इ़ंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 22वें मुकाबले  में किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) को  69 रनों से हरा दिया है। यह इस सीजन में पंजाब की लगातार चौथी हार है। इस हार के बाद से ही पंजाब के स्टार बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) की फॉर्म को लेकर सवाल उठ रहे हैं।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
October 09, 2020 • 05:22 PM

इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेन्द्र सहवाग ने भी मैक्सवेल की कड़े शब्दों में आलोचना की है। क्रिकबज के साथ बातचीत के दौरान सहवाग ने कहा, 'ग्लेन मैक्सवेल को रन बनाने के लिए अब कैसा प्लेटफॉर्म चाहिए? हैदराबाद के खिलाफ पंजाब के दो विकेट जल्दी गिर गए थे मैक्सवेल के पास बल्लेबाजी का पूरा मौका था। पहले बल्लेबाजी करते हुए उनपर जल्दी रन बनाने का दबाव नहीं था फिर भी वह जल्दी आउट हो गए थे।'

Trending

वीरेन्द्र सहवाग ने आगे कहा, ' ग्लेन मैक्सवेल हर साल ऑक्शन में महंगे बिकते हैं और हर बार वह फ्लॉप ही होते हैं। यह मेरी समझ के बाहर है कि हर बार खराब प्रदर्शन के बावजूद भी फ्रेंचाइजी उनके पीछे क्यों भागती हैं। मुझे लगता है कि इस साल के बाद अगले ऑक्शन में शायद मैक्सवेल का दाम 10 करोड़ से घटकर 1 या 2 करोड़ पर आ जाएगा।'

सहवाग ने कहा, 'यह बात ध्यान में रखना चाहिए कि ग्लेन मैक्सवेल ने आईपीएल में आखिरी अर्धशतक 2016 में लगाया था। हैदराबाद के खिलाफ मैच के दौरान मैक्सवेल को बस निकोलस पूरन का साथ ही देना था। अगर मैक्सवेल क्रीज पर जमे रहते तब भी पूरन अकेले मैच को जिता सकते थे। पूरन अकेले पड़ गए थे और दबाव में आउट हो गए।'

Advertisement

Advertisement