Advertisement

भारतीय टीम के कोच की दौड़ में आया वर्ल्ड चैंपियन टीम का खिलाड़ी

8 जून, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कोच के पद के लिए जारी दौड़ में शामिल लोगों में भारत के पूर्व तेज गेंदबाज बलविंदर सिंह संधू का भी नाम जुड़ गया। 1983 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का

Advertisement
भारतीय टीम के कोच की दौड़ में आया वर्ल्ड चैंपियन टीम का खिलाड़ी
भारतीय टीम के कोच की दौड़ में आया वर्ल्ड चैंपियन टीम का खिलाड़ी ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 08, 2016 • 07:30 PM

8 जून, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कोच के पद के लिए जारी दौड़ में शामिल लोगों में भारत के पूर्व तेज गेंदबाज बलविंदर सिंह संधू का भी नाम जुड़ गया। 1983 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे संधू ने इस महत्वपूर्ण पद के लिए बीसीसीआई को अपना आवेदन सौंप दिया है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 08, 2016 • 07:30 PM

संधू के अलावा चीफ सिलेक्टर संदीप पाटिल, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व डायरेक्टर और पूर्व बल्लेबाज लालचंद इस पद के लिए अप्लाई कर चुके हैं। 59 साल के संधू 7 मई को ही ईमेल के ज़रिए बीसीसीआई को भारत के कोच पद के लिए आवेदन दिया था और अब उन्होंने हार्ड कॉपी भी सौंप दी है। 

Trending

बलविंदर सिंह संधू ने भारत के लिए 8 टेस्ट और 22 वनडे खेले हैं, जिसमें 10 टेस्ट विकेट और 16 वनडे झटके। क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद कोच के तौर पर उनका सफर काफी सफल रहा है। 1996-97 में बलविंदर सिंह संधू की ही कोचिंग में मुंबई रणजी चैंपियन बनी थी।

वेस्टइंडीज के खिलाफ 1983 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में बलविंदर सिंह संधू ने गॉर्डन ग्रीनीज को क्लीन बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिलाई थी जिसके बाद कैरेबियाई टीम बुरी तरह से लड़खड़ा गई थी। 

 

Advertisement

TAGS
Advertisement