Cricket Image for Former Nepali National Team Captain Sandeep Lamichhane Arrested (Sandeep Lamichhane arrested)
नेपाली क्रिकेटर संदीप लामिछाने (Sandeep Lamichhane) को नेपाल पुलिस ने काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है। संदीप लामिछाने पर 17 साल की नाबालिग लड़की ने रेप का आरोप लगाया जिसके चलते ये एक्शन लिया गया। संदीप लामिछाने पर नाबालिग के साथ बलात्कार का केस दर्ज है और फिलहाल वो पुलिस की हिरासत में भेज दिए गए हैं।
नेपाल पुलिस ने मांगी थी इंटरपोल की मदद: संदीप लामिछाने पर जब ये आरोप लगा उस वक्त वो नेपाल नहीं थे और फिर नेपाल लौटे ही नहीं। जिसके बाद संदीप लामिछाने के खिलाफ 8 सितंबर को नेपाल पुलिस ने अरेस्ट वॉरेंट जारी किया था। संदीप लामिछाने को फरार मान लिया गया था और उनकी लोकेशन ट्रेस नहीं हो पा रही थी जिसके बाद नेपाल पुलिस ने संदीप को पकड़ने के लिए इंटरपोल की मदद मांगी थी।

