WATCH: क्या इंडियन टीम फिक्स करती है टॉस ? पाकिस्तानी से आया एक और बेतुका बयान
पाकिस्तान की तरफ से अक्सर भारतीय क्रिकेट टीम की कामयाबी पर अजीबोगरीब रिएक्शन आते रहते हैं। इस बार एक पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने टॉस फिक्सिंग को लेकर सवाल उठाए हैं।
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में भारत ने न्यूज़ीलैंड को 70 रनों से हराकर अपने चौथे वर्ल्ड कप फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया। इस मैच में भारत की जीत के बाद पूरा देश जश्न में डूबा हुआ है जबकि पड़ोसी देश पाकिस्तान से अटपटे बयान सामने आ रहे हैं। भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले गए सेमीफाइनल के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सिकंदर बख्त ने एक बेतुका बयान दिया है जिसके चलते उनकी काफी आलोचना हो रही है।
बख्त ने इशारों-इशारों में कहा है कि भारतीय टीम टॉस फिक्स करती है। उन्होंने रोहित शर्मा पर आरोप लगाया है कि वो सिक्का जानबूझकर दूर उछालते हैं ताकि विपक्षी कप्तान देख ना सके। एक पाकिस्तानी चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, ”अगर हम टॉस दिखा सकें तो, रोहित शर्मा जब टॉस करते हैं, तो वो सिक्के को दूर फेंकते हैं। इससे दूसरे कप्तान को पता नहीं चल पाता कि नतीजा क्या है। मेरा मानना है कि टॉस को दिखाया जाए।”
Trending
बख्त के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनको जमकर फटकार लगाई जा रही है। इससे पहले पाकिस्तान के ही मोहम्मद हफीज ने भी टॉस को लेकर सवाल खड़े किए थे। हफीज ने कहा था कि टॉस को स्पाइडर कैम के जरिए दिखाया जाना चाहिए ताकि सभी को पता चल सके कि टॉस किसने जीता है। हालांकि, पाकिस्तान से आए इन बयानों को कोई भी इतना सीरियस नहीं लेता है।
Very strange the way Rohit Sharma throw the coin at toss, far away, don’t let other Captains to see, compare to other Captains in the WC , any reason?? @BCCI @TheRealPCB @CricketAus @CricketSouthAfrica #sikanderbakht #WorldCup23 #IndiaVsNewZealand @ImRo45 @ICC pic.twitter.com/KxhR2QyUZm
— Sikander Bakht (@Sikanderbakhts) November 15, 2023
Also Read: Live Score
आपको बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट कप्तान मोहम्मद हफीज को पाकिस्तान पुरुष क्रिकेट टीम का निदेशक नियुक्त कर दिया है। मोहम्मद हफीज ने पाकिस्तान के लिए 55 टेस्ट, 218 वनडे और 119 टी20 मैच खेले हैं और 12,780 रन बनाए हैं और 253 विकेट लिए हैं। बुधवार को बाबर आजम के कप्तानी से हटने के बाद शान मसूद और शाहीन शाह अफरीदी को पाकिस्तान का टेस्ट और टी-20 कप्तान बनाया गया है।