पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने पूर्व क्रिकेटरों से भारतीय दिग्गज विराट कोहली की खराब फॉर्म की आलोचना को बंद करने का अनुरोध किया है। उन्होंने साथ ही ये भी कहा है कि विराट को वो सम्मान मिलना चाहिए जिसके वो हकदार हैं।
33 वर्षीय कोहली पिछले काफी समय से खराब दौर से गुजर रहे हैं और खराब बल्लेबाजी के कारण उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। उनका आईपीएल 2022 का अभियान भी खराब रहा जिसका खामियाजा आरसीबी को भुगतना पड़ा। विराट ने आईपीएल 2022 में खेले गए 16 मैचों में 22.73 की औसत और 115.99 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 341 रन बनाए।
यही कारण है कि पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, डैनियल विटोरी और इयान बिशप समेत कई दिग्गजों ने विराट की बल्लेबाजी की आलोचना करते रहे हैं। कोहली का बचाव करते हुए अख्तर ने स्पोर्ट्सकीड़ा से कहा, “बयान देने से पहले, लोगों को ये समझना चाहिए कि छोटे बच्चे उनकी ओर देखते हैं। विराट कोहली के बारे में अच्छी बातें कहें। उसे वो सम्मान दें जिसके वो हकदार हैं। एक पाकिस्तानी होने के नाते मैं कह रहा हूं कि वो सर्वकालिक महान खिलाड़ी हैं। मैं चाहता हूं कि वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 110 शतक लगाएं। मैं चाहता हूं कि वो 45 साल की उम्र तक खेलें।'